दुनिया की सबसे मुश्किल मैराथन में से एक लद्दाख मैराथन का आयोजन हुआ. इसमें दौड़ने वाले खिलाड़ियों को 18,000 फीट की ऊंचाई पर दौड़ना पड़ता है. इसके बावजूद देश भर और विदेश से 6000 से अधिक एथलीट इस मैराथन में शामिल हुए. हर साल इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है जो लद्दाख को इस मैराथन के लिए एक लोकप्रिय जगह बना रही है.