कश्मीर में नए साल के जश्न के बीच मौसम में बदलाव देखने को मिला है. श्रीनगर में लोग पहली बर्फबारी के लिए उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं. वहीं गुलमर्ग और आसपास के पहाड़ी इलाकों में हाल ही में ताजी बर्फबारी शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने नए साल के मौके पर कश्मीर में बर्फबारी की संभावना बताई है. ऐसे में पर्यटक बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं.