जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना ने आतंकवादियों की घेराबंदी की. मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए और इनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए. नौशेरा सेक्टर में यह एनकाउंटर चल रहा है. जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के कैंपेनिंग भी चल रहे हैं. पाकिस्तानी आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को भारतीय सेना ने नाकाम किया है. दो खूंखार आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है. जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट जारी है.