जब महिलाएं फाइटर जेट्स उड़ा रही हैं तब किसी महिला का बस चलाना कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन पूजा देवी के लिए ये बड़ी बात है क्योंकि वो जम्मू-कश्मीर की पहली महिला बस ड्राइवर हैं. उन्हें बस चलाते हुए देश ही नहीं, बल्कि दुनिया देख रही है. लेकिन उनका ये सफर बिलकुल भी आसान नहीं था. जम्मू-कश्मीर की पहली महिला बस ड्राइवर की जिदंगी के सफर की कहानी हर किसी को जाननी चाहिए. वो एक गरीब परिवार से आती हैं. आज उनके हाथों में बस का स्टेयरिंग है. लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें कई उबड़-खाबड़ रास्तों से गुजरना पड़ा है. अपने पति और परिवार से बगावत करके वो यहां तक पहुंची हैं. पूजा सिर्फ जम्मू-कश्मीर की पहली महिला बस ड्राइवर नहीं बनी हैं बल्कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर की महिलाओं को संदेश भी दिया है कि अगर ठान लें तो कोई मंजिल दूर नहीं होती.
When women can fly fighter jets, then why can't they drive a bus? It is not a big deal, but for Pooja Devi, it was a big issue as she had to rebel against her own husband and family. Pooja, a resident of Jammu Kashmir hails from a poor family but she wanted to change her fate so she had to hold the steering of a bus and her own life. Watch the struggle story of Jammu Kashmir's first lady bus driver.