आजादी का अमृत महोत्सव देश के साथ-साथ जम्मू कश्मीर में भी मनाया जा रहा है और अबकी बार जम्मू कश्मीर गवर्नमेंट ने खास तौर पर तैयारियां की है. जम्मू कश्मीर को भी कार्यक्रम से पहले तिरंगे के रंग में रंगा जा रहा है. देश के स्वतंत्रता दिवस से पहले श्रीनगर के लाल चौक पर मौजूद क्लॉक टॉवर (घण्टाघर) को शनिवार को तिरंगे के रंग से रौशन किया गया. तिरंगे के रंग की रौशनी से जगमगाता हुआ क्लॉक टावर देशप्रेम की मिसाल पेश कर रहा है. बीजेपी की महिला कार्यकर्ता अपने हाथों से तिरंगा झंडा बना रही हैं. एक वक्त ऐसा था जब श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने से विवाद हो जाता था वहीं अब 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस से पहले लाल चौक घंटाघर तिरंगे की रोशनी से नहाए हुए है. जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं, उनमें से एक बदलाव यह भी है. देखें आजतक संवाददाता अशरफ वानी की ये ग्राउंड रिपोर्ट.