पाकिस्तान की गोलीबारी के बीच पुंछ में भाईचारा की मिसाल देखी गई. इस संकटपूर्ण स्थिति में, प्रदीप शर्मा द्वारा मदरसे के घायल बच्चों को तत्काल सहायता पहुंचाने और सईद हबी द्वारा भाईचारे पर बल देने से सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश हुई, सईद हबी ने कहा, 'हमारे रंग, ज़ात, कलर, नाम, धर्म अलग हो सकते हैं, मगर एक चीज़ का मन है वो है हिंदुस्तानी, वो हम में हम सब हिंदुस्तानी हैं.'