3 जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद यात्रियों की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिसमें सुरक्षा का भेद घेरा और पूरे रूट पर जवानों की तैनाती शामिल है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से यात्रा रूट पर सीसीटीवी कैमरे, 581 अर्धसैनिक बलों की कंपनियां, और डॉग स्क्वाड टीम तैनात की गई है.