पहलगाम आतंकी हमले में भूमिका के आरोप में आदिल ठोकर का घर आईईडी से ध्वस्त कर दिया गया. ये एक्शन त्राल में हुआ है. 22 अप्रैल को हुए इस हमले में 26 नागरिक मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे. इसमें संदिग्ध आतंकियों में आदिल का नाम भी शामिल है.