महिला ने की एक दर्जन से ज्यादा शादियां, कई दूल्हे उसकी तस्वीर लेकर पहुंचे थाने

कश्मीर से एक लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है. आरोप है कि महिला ने एक दर्जन से ज्यादा शादी कर युवकों को लाखों रुपये का चूना लगाया. एक साथ कई पुरुष महिला की शादी की तस्वीर लेकर थाने पहुंचे. पुलिस महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में लगी है.

Advertisement
महिला पर एक दर्जन युवकों ने लगाया शादी का आरोप महिला पर एक दर्जन युवकों ने लगाया शादी का आरोप

अशरफ वानी

  • नौशेरा,
  • 17 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 10:04 PM IST

जम्मू-कश्मीर से नौशेरा सेक्टर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां रहने वाली 30 साल की शाहीन अख्तर को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उसके खिलाफ 5 जुलाई को मोहम्मद अल्ताफ नाम के युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि शादी के नाम पर उसके साथ धोखा हुआ है. पीड़ित का आरोप है कि शाहीन ने लाखों की मेहर की रकम हड़प ली है.   

Advertisement

यह मामला पिछले महीने तीन जून को उस समय सामने आया जब बडगाम के खानसाहिब इलाके का मोहम्मद अल्ताफ मीर (48) पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचा. उसने कहा कि दो सप्ताह पहले उसकी शादी हुई थी और दुल्हन घर से अचानक गायब हो गई है. 

महिला ने एक दर्जन से ज्यादा युवकों से की शादी

आरोप है कि शाहीन अख्तर ने एक दर्जन से ज्यादा युवकों के साथ शादी की और सभी को धोखा देकर फरार हो गई. बताया जा रहा है कि महिला दलालों की मदद से शादी करती है और जेवर, नकदी और गिफ्ट लेकर फरार हो जाती है. इतना ही नहीं उसने फर्जी दस्तावेज भी बनाए हैं. वो अपना असली नाम किसी को नहीं बताती.

इस मामले में पुलिस ने खान साहिब इलाके के एक बिचौलिए को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने पीड़ित की शादी कराने में मदद की थी. उधर, बडगाम के एक पीड़ित मोहम्मद अल्ताफ मीर ने आरोप लगाया कि शाहीन को एक बिचौलिए ने उससे मिलवाया था. बिचौलिए अलग-अलग नामों से महिला का परिचय कराते हैं और उनकी शादी कश्मीर के पुरुषों से करा देते हैं. शादी के बाद दुल्हन किसी न किसी बहाने नकदी और सोना लेकर घर से गायब हो जाती है. 

Advertisement

पुलिस मामले की जांच में जुटी

वहीं, शाहीन अख्तर ने सभी आरोपों से इनकार किया है. उसका कहना है कि उसने सिर्फ एक व्यक्ति अल्ताफ अहमद मीर से शादी की है. साथ ही यह भी कहा कि उससे तलाक भी हुआ है. बावजूद इसके कई लोगों ने शाहीन के साथ शादी की तस्वीर पुलिस को दिखाई.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement