भारी बारिश की वजह से जम्मू-कश्मीर में ढह गया घर, मां सहित तीन बेटियों की मौत

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश की वजह से एक कच्चा मकान ढह गया जिससे मां सहित तीन बेटियों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक 'कच्चा' घर ढह जाने से महिला और उसकी तीन बेटियों की मौत हो गई. सभी बच्चियों की उम्र दो से पांच साल थी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • जम्मू,
  • 03 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश की वजह से एक घर ढह गया जिससे महिला और उसकी तीन बेटियों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक 'कच्चा' घर ढह जाने से एक महिला और उसकी तीन बेटियों की मौत हो गई. सभी बच्चियों की उम्र दो से पांच साल थी.

दरअसल 1 और 2 मार्च को जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई. जम्मू क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में तेज हवाओं और ओलावृष्टि से घरों सहित दर्जनों इमारत भी क्षतिग्रस्त हो गईं.

Advertisement

अधिकारियों ने कहा कि चसाना तहसील के कुंदरधन मोहरा गांव में एक घर भारी बारिश के कारण ढह गया. घर के ढहने से फाल्ला अख्तर (30), उनकी बेटियां नसीमा (5), सफीना कौसर (3) और समरीन कौसर (2) की जान चली गई.

वहीं इस घटना में परिवार के दो बुजुर्ग सदस्य - कालू (60) और उसकी पत्नी बानो बेगम (58) घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने बताया कि बचावकर्मियों ने शवों को मलबे से निकाल लिया है.

बता दें कि भारी बारिश की वजह से जम्मू-कश्मीर के सड़कों को भी नुकसान पहुंचा है. अधिकारियों ने कहा कि एनएचएआई ने मौसम में सुधार के बाद रविवार सुबह जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात की आवाजाही फिर से शुरू करने के प्रयास तेज कर दिए है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला एकमात्र 270 किलोमीटर लंबा राजमार्ग दूसरे दिन भी बंद रहा, पुलिस ने रामबन जिले में 200 से अधिक पर्यटकों सहित बड़ी संख्या में फंसे यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. .

अधिकारियों ने बताया कि नाशरी और बनिहाल के बीच रामबन के दलवास, मेहद-कैफ़ेटिया और हिंगनी सहित एक दर्जन से अधिक स्थानों पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन और पत्थर गिरने के बाद शनिवार तड़के राजमार्ग बंद कर दिया गया था. उन्होंने बताया कि पंथियाल के पास सड़क का एक हिस्सा भी बह गया था.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement