जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और पाकिस्तान के कब्जा वाले कश्मीर (पीओके) की राजधानी मुजफ्फराबाद के बीच 'कारवां-ए-अमन' शांति बस सेवा दो सप्ताह के स्थागन के बाद सोमवार से बहाल होने जा रही है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, 'कारवां-ए-अमन बस सेवा दो सप्ताह तक स्थगित रहने के बाद आज (सोमवार) बहाल की जाएगी.' उन्होंने बताया, 'मुजफ्फराबाद जाने वाले सभी यात्रियों को सुबह श्रीनगर के बेमिना में राज्य सड़क परिवहन कॉरपोरेशन (एसआरटीसी) पहुंचने की सलाह दी गई है'. यह शांति बस सेवा विभाजित परिवारों के मेलजोल के लिए 2005 में शुरू की गई थी.
IANS