J-K: पीडीपी को झटका, संस्थापक सदस्य मुजफ्फर हुसैन बेग ने छोड़ी पार्टी

बेग सन 1998 यानी कि पीडीपी की स्थापना के वक्त से पार्टी से जुड़े हैं. हालांकि अब तक उनकी तरफ से पार्टी छोड़े जाने को लेकर कोई टिप्पणी नहीं आई है.

Advertisement
मुजफ्फर हुसैन बेग ने छोड़ी पार्टी (फोटो- एएनआई) मुजफ्फर हुसैन बेग ने छोड़ी पार्टी (फोटो- एएनआई)

शुजा उल हक

  • श्रीनगर,
  • 15 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST
  • पीडीपी को एक और झटका
  • संस्थापक सदस्य मुजफ्फर हुसैन बेग ने छोड़ी पार्टी
  • डीडीसी चुनाव में सीट बंटवारे से थे नाराज

जम्मू-कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) को एक और बड़ा झटका लगा है. पार्टी के संस्थापक सदस्य मुजफ्फर हुसैन बेग ने शनिवार को पीडीपी से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि मुजफ्फर हुसैन बेग जम्मू-कश्मीर में हो रहे जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर नाखुश थे. इसी वजह से उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक बेग ने पीडीपी संरक्षक महबूबा मुफ्ती को पार्टी छोड़ने के फैसले के बारे में बता दिया है.

Advertisement

बेग सन 1998 यानी कि पीडीपी की स्थापना के वक्त से पार्टी से जुड़े थे. हालांकि अब तक उनकी तरफ से पार्टी छोड़े जाने को लेकर कोई टिप्पणी नहीं आई है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि वह पीपुल्स एलांयस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन (पीएजीडी) द्वारा सीट बंटवारे, खासकर उत्तर कश्मीर में सीट बंटवारे को लेकर नाराज हैं.

बता दें, पीएजीडी में नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस और सीपीएम शामिल हैं. इस बीच मुफ्ती ने ट्वीट किया कि पीएजीडी को जम्मू कश्मीर के लोगों की पहचान की रक्षा करने के लिए बनाया गया है जिसपर अगस्त 2019 से लगातार हमला किया जा रहा है.

देखें: आजतक LIVE TV

ऐसा मानना है कि इसका गठन चुनाव में बढ़त हासिल करने या पार्टी के हितों को आगे बढ़ाने के लिए किया गया है तो यह गलत है. कांग्रेस ने भी पीएजीडी को अपना समर्थन दिया है. जम्मू-कश्मीर में 28 नवंबर से 24 दिसंबर के बीच आठ चरणों में डीडीसी चुनाव कराए जाएंगे.

Advertisement

जाहिर है अक्टूबर महीने में पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती के तिरंगे वाले बयान से नाराज होकर तीन सदस्यों (टीएस बाजवा, वेद महाजन और हुसैन ए वफा) ने पार्टी छोड़ दी थी. नेताओं ने बताया था कि वो महबूबा के बयान से आहत है क्योंकि उनकी देशभक्ति की भावना को चोट पहुंची है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement