पिता से बहस के बाद भारत आई पाकिस्तानी महिला, सुरक्षाबलों ने पुंछ में पकड़ा

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक पाकिस्तानी महिला को पुंछ जिले से पकड़ा है. जानकारी सामने आई है कि महिला पिता से बहस के बाद भारत में घुस आई थी.

Advertisement
सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी महिला को पकड़ा. (Photo: Representational ) सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी महिला को पकड़ा. (Photo: Representational )

aajtak.in

  • पुंछ,
  • 17 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के पास जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में घुसी एक महिला को पकड़ा है. जवान जब पेट्रोलिंग कर रहे थे. तभी महिला दिखी. जिसके बाद जवानों ने उसे रोक लिया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. इस घटना की जानकारी एक न्यूज एजेंसी ने अधिकारियों के हवाले से दिया है. 

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि जवानों ने एक पाकिस्तानी महिला को पकड़ा है. मंगलवार को महिला पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में अपने पिता से बहस के बाद लाइन ऑफ़ कंट्रोल (LoC) के पास जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में घुस आई थी. 

यह भी पढ़ें: कराची की महिला इंदौर हाईकोर्ट पहुंची, पाकिस्तानी पति के डिपोर्ट और दूसरी शादी रोकने की मांग, जानें पूरा मामला

35 साल है महिला की उम्र

महिला PoK के कोटली जिले के गिम्मा इलाके की रहने वाली है. जिसकी उम्र 35 साल है. महिला का नाम शहनाज़ अख्तर है और पाकिस्तानी नागरिक है. महिला को जवानों ने बालाकोट सेक्टर के डब्बी फॉरवर्ड एरिया से पकड़ा है.

यह भी पढ़ें: पुंछ में स्कूल पर चट्टान गिरने से 5 साल के बच्चे की मौत, 4 छात्र और शिक्षक घायल

Advertisement

शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि उसकी अपने पिता से बहस हुई थी और वह आर्मी यूनिट द्वारा पकड़े जाने से पहले अपने घर से LoC एरिया की ओर भाग गई थी. महिला को अभी पुलिस को सौंपा जाना बाकी है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है. 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement