पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी सीजफायर का उल्लंघन किया है. लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर पुंछ जिले के शाहपुर, किरनी और कस्बा सेक्टर में गुरुवार को सुबह 11.30 बजे मोर्टार दागे गए. हालांकि अभी इससे किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
पाकिस्तानी सेना की इस हरकत में किसी भी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की.
पाकिस्तान की ओर से छोटे हथियारों और मोर्टार के जरिए सीजफायर का उल्लंघन किया गया. शाहपुर, किरनी और कस्बा सेक्टर पुंछ जिले में आता है.
इससे एक दिन पहले भी पाकिस्तानी सेना ने पुंछ सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था. पाकिस्तान लगातार सीमावर्ती रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर फायरिंग कर रहा है.
पाकिस्तान की ओर से केरन और पुंछ सेक्टर में सबसे ज्यादा मोर्टार दागे गए. इसके अलावा शाहपुर और केरन सेक्टर में भी लगातार फायरिंग की गई. भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की और पाकिस्तानी सेना को मुहंतोड़ जवाब दिया.
aajtak.in