पाकिस्तान लगातार अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने की फिराक में लगा रहता है. बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) और जेकेपी (जम्मू-कश्मीर पुलिस) की हालिया रिपोर्ट में एक बार फिर से इस बात की तस्दीक हुई है. सूत्रों के मुताबिक जानकारी मिली है बीएसएफ और जेकेपी ने गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपी है जिसमें कहा गया है कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पार से जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी, आईएसआई (इंटर-सर्विसेस इंटेलिजेंस) और पाक रेंजर्स, ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा में हथियार भेजते हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है 20 जून को पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के जरिए जम्मू के पंसार में M4 स्नाइपर गन भेजी गई हैं. हालांकि बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन को मार गिराया.
आखिर पीएम मोदी ने अपने दौरे के लिए लेह से 25KM दूर न्योमा को ही क्यों चुना?
गृह मंत्रालय ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) को सौंपी है. गृह मंत्रालय के आदेश के बाद एनआईए जम्मू के पंसार में ड्रोन के जरिए हथियार भेजे जाने की जांच करेगा.
जितेंद्र बहादुर सिंह