आतंकी के अंतिम संस्कार के दौरान सोपोर में हिंसा, पत्थरबाजी

जम्मू-कश्मीर में सेना का ऑपरेशन ऑल आउट अपने चरम पर है. राज्य की स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सेना एक के बाद एक आतंकियों को ठिकाने लगाने में लगी हुई है. बुधवार सुबह सेना ने लश्कर के कमांडर आतंकी नवीद जट समेत 2 आतंकियों को ढेर किया था.

Advertisement
फाइल फोटो ( PTI) फाइल फोटो ( PTI)

सुरेंद्र कुमार वर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

उत्तरी कश्मीर के सोपोर में स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई जब मारे गए एक आतंकी के अंतिम संस्कार के दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर पत्थरबाजी की.

सुरक्षा बलों के साथ बुधवार को बडगाम में मुठभेड़ के दौरान टॉप लश्कर कमांडर आतंकी नवीद जट समेत 2 आतंकी मारे गए थे. मारे गए इन आतंकियों के अंतिम संस्कार के लिए ऐतिहासिक इकबाल मार्केट में शोक सभा आयोजित की गई. जिसके बाद लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया और पत्थरबाजी करने लगे.

Advertisement

पत्थरबाजों को हटाने के लिए पुलिस की ओर से आंसू गैस छोड़े गए.

जम्मू-कश्मीर में सेना का ऑपरेशन ऑल आउट अपने चरम पर है. राज्य की स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सेना एक के बाद एक आतंकियों को ठिकाने लगाने में लगी हुई है. बुधवार सुबह सेना ने लश्कर के कमांडर आतंकी नवीद जट समेत 2 आतंकियों को ढेर किया था.

ऑपरेशन ऑलआउट में इस साल 241 आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने ढेर किया है, जिसने पिछले साल का 213 का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement