J&K: सांबा में स्क्रैप फैक्ट्री में ब्लास्ट, 1 की मौत और 4 लोग घायल

सांबा जिले के बाड़ी ब्राह्मण इलाके में स्थित फैक्ट्री में मोर्टार शेल में विस्फोट हो गया. इसकी जद में आने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य घायल हो गए. मृतक की पहचान राजौरी निवासी मोहन लाल के रूप में हुई है. पुलिस ने इस घटना में किसी भी आतंकी गतिविधि से इनकार किया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

aajtak.in

  • सांबा ,
  • 25 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

जम्मू संभाग के सांबा जिले में शनिवार को एक स्क्रैप फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया. इसमें 1 शख्स की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

बाड़ी ब्राह्मण इलाके में है स्क्रैप फैक्ट्री

गौरतलब है कि सांबा जिले के बाड़ी ब्राह्मण इलाके में स्थित फैक्ट्री में मोर्टार शेल में विस्फोट हो गया. इसकी जद में आने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य घायल हो गए. मृतक की पहचान राजौरी निवासी मोहन लाल के रूप में हुई है.

Advertisement

घटना को लेकर एसएसपी सांबा का बयान

घटना को लेकर एसएसपी सांबा बेनम तोश ने बताया कि स्क्रैप फैक्ट्री में लाए गए मोर्टार शेल (डिफ्यूज्ड) में ब्लास्ट होने से 1 शख्स की मौत हो गई है. इसमें कोई आतंकी एंगल नहीं है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement