जम्मू कश्मीर के माछिल सेक्टर में तैनात एक सैन्य अधिकारी की मौत हो गई. एलओसी के पास तैनात अधिकारी ने सीने में तेज दर्द की शिकायत अपने सहयोगियों से की. सेना ने भी इसकी आधिकारिक पुष्टि की है. सैन्य अधिकारी का नाम मेजर राहुल सिंह है.
सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, 'राष्ट्रीय राइफल्स के मेजर राहुल सिंह नियंत्रण रेखा के पास तैनात थे. उन्होंने सीने में तेज दर्द की शिकायत की थी और उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
सैन्य अधिकारी ने बताया कि मंगलवार दोपहर कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास गश्त के दौरान सिंह ने सीने में तेज दर्द की शिकायत की थी. शिकायत मिलने के बाद उन्हें आर्मी अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था, जहां उनकी तबीयत बिगड़ती गई और मौत हो गई.
aajtak.in