LoC पर गश्त के दौरान अधिकारी को उठा सीने में दर्द, इलाज के दौरान मौत

सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, मेजर राहुल सिंह नियंत्रण रेखा के पास तैनात थे. उन्होंने सीने में तेज दर्द की शिकायत की थी और उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

Advertisement
फाइल फोटो- मेजर राहुल सिंह फाइल फोटो- मेजर राहुल सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2019,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST

जम्मू कश्मीर के माछिल सेक्टर में तैनात एक सैन्य अधिकारी की मौत हो गई. एलओसी के पास तैनात अधिकारी ने सीने में तेज दर्द की शिकायत अपने सहयोगियों से की. सेना ने भी इसकी आधिकारिक पुष्टि की है. सैन्य अधिकारी का नाम मेजर राहुल सिंह है.

सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, 'राष्ट्रीय राइफल्स के मेजर राहुल सिंह नियंत्रण रेखा के पास तैनात थे. उन्होंने सीने में तेज दर्द की शिकायत की थी और उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

Advertisement

सैन्य अधिकारी ने बताया कि मंगलवार दोपहर कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास गश्त के दौरान सिंह ने सीने में तेज दर्द की शिकायत की थी. शिकायत मिलने के बाद उन्हें आर्मी अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था, जहां उनकी तबीयत बिगड़ती गई और मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement