कश्मीरी पंडित कार्यकर्ता और कांग्रेस पार्टी के कश्मीरी पंडित प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष शादी लाल पंडिता की आज जम्मू में सड़क दुर्घटना में जान चली गई. वह राहुल गांधी के कार्यक्रम में जा रहे थे, तभी उनके दोपहिया वाहन को एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी.
जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (JKPCC) के मुख्य प्रवक्ता रविंदर शर्मा ने कहा, गुरुवार को जम्मू में कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की बैठक में भाग लेने के लिए जाते समय सिधरा के पास सड़क दुर्घटना में शादी लाल पंडिता की जान चली गई.
उन्होंने कहा, पंडिता एक समर्पित कांग्रेस नेता थे और कश्मीरी माइग्रेंट्स के मुद्दों की मुखर आवाज थे. वह युवा कांग्रेस से ही पार्टी से जुड़े रहे. कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की.
AICC प्रभारी भरत सिंह सोलंकी, JKPCC अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा, कार्यकारी अध्यक्ष तारा चंद, रमन भल्ला, पूर्व मंत्री योगेश साहनी, पीसीसी माइग्रेंट्स सेल के अध्यक्ष एचएल पंडिता, कमल फोतेदार और कई अन्य लोगों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया.
एक महीने पहले सड़क दुर्घटना में पांच की मौत
एक महीने पहले जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के पास सिमथान-कोकेरनाग रोड पर भीषण हादसा हो गया. एक वाहन के खाई में गिर जाने से पांच बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी. कार चालक के नियंत्रण खो जाने से ये हादसा हुआ. गाड़ी में सवार सभी लोग किश्तवाड़ से आ रहे थे.
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग के डक्सम इलाके के पास भीषण हादसा हो गया. यहां एक वाहन के लुढ़कने से 8 लोगों की मौत हो गई. इन 8 लोगों में से दो नाबालिग थे. JK03H 9017 रजिस्ट्रेशन की सूमो गाड़ी अनियंत्रित हो गई और डकसुम के पास सड़क से नीचे लुढ़क गई.
सुनील जी भट्ट