जम्मू (Jammu) के तवी नदी (Tawi River) का जल स्तर अचानक बढ़ गया है. इसमें एक शख्स फंस गया, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने बचाव कार्य शुरू किया और उसे बचाया गया. इससे पहले, मौके पर मौजूद कुछ लोग शख्स को बचाने की कोशिश कर रहे थे और उन्होंने रेस्क्यू को इसकी जानकारी दी और टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया. बता दें कि पहाड़ी इलाकों में बारिश की वजह से नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.
नदी में फंसा शख्स उस ग्रुप समूह का हिस्सा था, जो नदी के तल से गाद इकट्ठा करने गया था. जब समूह नदी के किनारे से नीचे उतरा तो वहां पानी नहीं था. अचानक बाढ़ का पानी आ गया और शख्स एक पुल के नीचे फंस गया. ग्रुप के बाकी लोग सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे.
एसडीआरएफ के टीम मौके पर पहुंची और उस शख्स को रेस्क्यू करने के लिए रस्सी की सीढ़ी पानी में लटकाई गई. इसके बाद, रेस्क्यू टीम का एक कर्मचारी रस्सी वाली सीढ़ी के सहारे नीचे पानी में गया और फंसे हुए शख्स को सीढ़ी पर चढ़ाने में मदद किया. इसके बाद, पीड़ित शख्स ने सीढ़ी के सहारे संतुलन बनाते हुए ऊपर चढ़ा.
'ये आसान काम नहीं...'
एसडीआरएफ एक सदस्य ने कहा, "हमारी ट्रेनिंग होती है. ये आसान काम नहीं होता है. आधे घंटे पहले हमें जानकारी मिली कि पुल के नीचे एक शख्स फंसा हुआ है. इशके बाद लोगों ने इसको दिलासा दिया कि टीम आने वाली है, आपको निकाला जाएगा. इसके बाद हम लोग आए और फंसे हुए शख्स को बचाने का काम किया गया."
सुनील जी भट्ट