कश्मीर में बैकफुट पर आतंकी, बौखलाहट में सुरक्षाबलों को बनाना चाहते हैं बंधक

जम्मू और कश्मीर में एक के बाद एक सुरक्षाबलों के लगातार सर्च ऑपरेशन के चलते आतंकी बैकफुट पर आ गए हैं. खुफिया सूत्रों के मुताबिक अब बौखलाए आतंकी सुरक्षाबलों को निशाना बनाना चाहते हैं.

Advertisement
कश्मीर घाटी में सुरक्षाबल लगातार चला रहे हैं सर्च ऑपरेशन (फाइल फोटो-PTI) कश्मीर घाटी में सुरक्षाबल लगातार चला रहे हैं सर्च ऑपरेशन (फाइल फोटो-PTI)

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

  • घाटी में घुसपैठ की तैयारी में आतंकी
  • फिदायीन हमले की बना रहे हैं योजना
जम्मू और कश्मीर में सुरक्षाबलों की सक्रियता से आतंकी बैकफुट पर हैं. सुरक्षाबल घाटी से आतंकवाद को खत्म करने के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चला रह हैं. सुरक्षाबलों के बड़े सर्च ऑपरेशन के चलते आतंकी संगठनों के सदस्य बैकफुट पर हैं.

जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों का भी सुरक्षाबल खात्मा कर रहे हैं. बौखलाए आतंकी अब सुरक्षाबलों को बंधक बनाने के फिराक में हैं. खुफिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आतंकी व्हिकल बॉर्न इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिक डिवाइस (वीबीआईईडी) के जरिए फिदायीन हमला करना चाहते हैं.

Advertisement

जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी एक बार फिर कार बम से हमले की योजना बना रहे हैं. खुफिया विभाग ने यह अलर्ट जारी किया है. यही नहीं सूत्रों का यह भी दावा है कि जैश के कमांडर आईएसआई की मदद से पख्तून भाषा बोलने वाले आतंकियों के लिए लॉन्च पैड तैयार कर रहे हैं.

J-K: पुलवामा में जैश के 3 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी, इंटरनेट सेवा बंद

लॉन्च पैड के जरिए बड़ी संख्या में आतंकी भारत में एलओसी के जरिए घुसपैठ की योजना बना रहे हैं. एलओसी के पास बड़ी संख्या में आतंकी इकट्ठा हुए हैं. पाकिस्तानी सेना की मदद से पाक अधिकृत कश्मीर में आर्मी के खाली पड़े तेजिन ट्रेनिंग कैंप में तालिबान और जैश के आतंकियों को बम बनाने और वीबीआईईडी प्लांट करने की ट्रेनिंग दी गई है. कुछ आतंकी खास तौर पर इसके लिए ट्रेन किए गए हैं.

Advertisement

J-K: आतंकियों और ड्रग तस्करों के नेटवर्क का बड़ा खुलासा, 6 गिरफ्तार, जैश से कनेक्शन

12 से ज्यादा आतंकियों को आईईडी की ट्रेनिंग दी गई है. तालिबान और जैश के आतंकी पीओके से ही भारत में घुसपैठ की योजना बना रहे हैं. ये आतंकी आने वाले दिनों में भारत के लिए बड़ा खतरा पैदा कर सकते हैं.

घाटी में आतंकियों का हो रहा खात्मा

घाटी में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बल लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. बुधवार को भी पुलवामा में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था. कंगन गांव में छिपे होने की सूचना के बाद यह एनकाउंटर शुरू किया गया था.

घुसपैठ पर सेना का करारा प्रहार, 4 दिन में ढेर किए 13 आतंकवादी

इससे पहले पुलवामा जिले के ही त्राल में सुरक्षाबलों ने मंगलवार को दो आतंकियों को मार गिराया था. जैश और अन्य आतंकी संगठनों के कमांडरों को लगातार सुरक्षाबल निशाना बना रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement