जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय मार्ग (Jammu Srinagar National Highway) पिछले 6 दिन से बंद पड़ा है. कुछ दिन पहले भूस्खलन (Landslide) की वजह हाईवे बंद हो गया था और अभी तक उसे खोला नहीं जा सका है. इस वजह से हजारों ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग पर फंस गए हैं और ड्राइवर भूखे-प्यासे परेशान हो रहे हैं. तमाम ड्राइवरों द्वारा प्रशासन पर कोई भी कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया जा रहा है. कहा जा रहा है कि वे पिछले 6 दिन से ऐसे ही जाम में फंसे हुए हैं.
राष्ट्रीय राजमार्ग बंद, हजारों ट्रक फंसे
जब से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हुआ है, कई ट्रक अब मीर बाजार और दूसरे इलाकों की तरफ रुख कर रहे हैं. कोशिश की जा रही है कि उन्हें उन गांवों में खाना मिल जाए और पीने के पानी की व्यवस्था भी की जा सके. जाम में फंसे ड्राइवर आरोप लगा रहे हैं कि प्रशासन की तरफ से कोई मदद नहीं दी गई है. पिछले 6 दिन से उनकी सुध लेने कोई अधिकारी नहीं आया है, ऐसे में स्थिति बिगड़ती जा रही है और बढ़ती गर्मी की वजह से भी चुनौती बढ़ रही है.
ना खाना, ना पानी, ड्राइवर परेशान
इंडिया टुडे/ आजतक ने वहां मौजूद कुछ ट्रक ड्राइवरों से बात की तो सारी समस्या सामने आ गई. एक ड्राइवर ने बताया कि यहां कोई सुविधा नहीं है. अब ऐसे काम नहीं चल पा रहा है, काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पानी के बिना रहना तो और ज्यादा दिक्कत खड़ी कर रहा है. दूसरे ड्राइवर ने कहा कि अकेले स्थानीय लोगों से हमे मदद मिली है. कोई भी अधिकारी हमारे पास नहीं आया है, पूछा भी नहीं गया कि खाना मिला या नहीं.
जानकारी मिली है कि कई ऐसे ट्रक भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर फंस गए हैं जो जरूरी सामान लेकर जा रहे थे. ऐसे में हाईवे जल्द से जल्द से खुलना जरूरी है, लेकिन अभी तक कोई भी एक्शन होता नहीं दिखा है. ट्रक ड्राइवर बता रहे हैं कि 6 दिन से लगातार वे मदद का इंतजार कर रहे हैं.
अशरफ वानी