जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों से एनकाउंटर में 3 जवान शहीद, सुरक्षाबलों से 4 AK-47 राइफल लेकर भागे दहशतगर्द

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के तीन जवान शहीद हो गए हैं. घटनास्थल पर अतिरिक्त सुरक्षबलों को भेजा गया है और आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Advertisement
जम्मू-कश्मीर में सेना के तीन जवान शहीद (फाइल फोटो) जम्मू-कश्मीर में सेना के तीन जवान शहीद (फाइल फोटो)

अशरफ वानी

  • श्रीनगर,
  • 05 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:16 PM IST

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के तीन जवान शहीद हो गए. इस दौरान सुरक्षाबलों से चार AK-47 राइफल लेकर आतंकवादी भाग गए. आतंकियों का सुराग लगाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को मौके पर भेजा गया है. अधिकारियों ने बताया कि इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों को कुलगाम जिले के हल्लन वन क्षेत्र के ऊंचे इलाकों में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद सेना के जवानों ने घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया. आतंकवादियों ने इस दौरान सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद जवानों ने क्रॉस फायरिंग की और ये सर्च ऑपरेशन मुठभेड़ में बदल गया. 

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में सुरक्षा बल के तीन जवान घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.  

 

श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने एक ट्वीट में बताया, "कुलगाम में हल्लन की ऊंचे इलाकों में आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में सूचना की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने 4 अगस्त को सर्च ऑपरेशन शुरू किया था."

 

ट्वीट में आगे कहा गया, "आतंकियों की ओर से गोलीबारी के बाद यह ऑपरेशन मुठभेड़ में बदल गया. इस मुठभेड़ में सेना के तीन जवान गोली लगने से घायल हो गए, जिनकी बाद में मौत हो गई. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है." 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement