जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने हौसला 2.0 और JK स्टार्टअप पोर्टल किया लॉन्च, बोले- विकास में बढ़ेगी महिलाओं की भागेदारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में जम्मू-कश्मीर में उद्यमिता और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए यूटी प्रशासन के संकल्प को दोहराते हुए, उपराज्यपाल ने कहा कि स्टार्टअप नीति जैसे प्रयास युवाओं को उनके उद्यमशीलता के सपनों को वास्तविकता में बदलने के लिए आवश्यक सहायता और संसाधन प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है.

Advertisement
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (फाइल फोटो) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (फाइल फोटो)

अशरफ वानी

  • श्रीनगर,
  • 20 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को श्रीनगर में ‘हौसला 2.0’ और जेके स्टार्टअप पोर्टल लॉन्च किया. हौसला 1.0 की सफलता के बाद हौसला 2.0 का उद्देश्य उद्यमिता को बढ़ावा देकर और बाजार तक पहुंच को सुविधाजनक बनाकर जम्मू कश्मीर में महिलाओं के बीच वित्तीय समावेशन को बढ़ाना है. अपने संबोधन में उपराज्यपाल ने इस अवसर पर महिलाओं और युवा स्टार्टअप उद्यमियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि हौसला कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में महिलाओं की उद्यमशीलता क्षमता का दोहन करना, महिला उद्यमियों के लिए वित्तीय पहुंच और बाजार पहुंच बढ़ाना और महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण के लिए एक पोषण पारिस्थितिकी तंत्र बनाना है. 

उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश की महिला उद्यमी अपनी मेहनत और मजबूत ड्राइव के माध्यम से वैश्विक ब्रांड और भाग्य का निर्माण करें. हमारा ध्यान महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास पर है और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं की आर्थिक भागीदारी के लिए समर्पित प्रयास किए गए हैं.”

उपराज्यपाल ने कहा कि इसका मुख्य लक्ष्य एक स्थायी उद्यम मॉडल स्थापित करना है जो रोजगार सृजन और आर्थिक विकास में योगदान दे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में जम्मू-कश्मीर में उद्यमिता और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए यूटी प्रशासन के संकल्प को दोहराते हुए, उपराज्यपाल ने कहा कि स्टार्टअप नीति जैसे प्रयास युवाओं को उनके उद्यमशीलता के सपनों को वास्तविकता में बदलने के लिए आवश्यक सहायता और संसाधन प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है. 

Advertisement

उन्होंने कहा, “नया जेके स्टार्टअप पोर्टल स्टार्टअप नीति के निर्बाध निष्पादन को सुनिश्चित करेगा. पोर्टल विभिन्न सहायता तंत्रों जैसे सीड फंडिंग, मेंटरिंग, स्टार्टअप अवार्ड्स और इनक्यूबेटर/इनक्यूबेशन सुविधाओं के विकास के लिए बुनियादी ढांचे के लाभों का दावा करने के लिए आवेदन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करेगा.” 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement