जम्मू-कश्मीर में फिर हिली धरती, महसूस किया गया 3.5 तीव्रता का भूकंप का झटका

जम्मू-कश्मीर में फिर भूकंप का झटका महसूस किया गया है. बताया जा रहा है कि सोमवार तड़के 4 बजकर 56 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 3.5 रही.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

अशरफ वानी

  • श्रीनगर,
  • 08 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:05 AM IST
  • पिछले एक महीने में तीन बार भूकंप
  • अभी तक नुकसान की खबर नहीं

जम्मू-कश्मीर में फिर भूकंप का झटका महसूस किया गया है. बताया जा रहा है कि सोमवार तड़के 4 बजकर 56 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 3.5 रही. हालांकि, इस दौरान किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. पिछले कुछ महीनों में जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं.

Advertisement

इससे पहले 19 जनवरी को जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रात 9 बजकर 13 मिनट पर आए इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.6 मापी गई थी. हालांकि इस भूकंप से किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं थी.

इससे करीब हफ्ते भर पहले यानी 11 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में तेज तीव्रता वाला भूकंप का झटका महसूस किया गया था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1  रिकॉर्ड की गई थी. भूकंप शाम 7 बजकर, 32 मिनट पर आया था. सिस्मोलॉजी डिपार्टमेंट के मुताबिक, भूकंप का केंद्र कटरा से 63 किलोमीटर दूरी पर धरती के 5 किलोमीटर नीचे था. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement