जम्मू और कश्मीर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को अधिकारियों ने कहा कि एक महिला की मौत के बाद कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 36 हो गया है. महिला श्रीनगर के बटामालू इलाके की निवासी थी.
महिला की मौत एसएचएमएस हॉस्पिटल में गुरुवार को हुई है. महिला अस्पताल में भर्ती थी, एक बार फिर उसकी रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आई है. अधिकारियों का कहना है कि महिला को गुरुवार सुबह अस्पताल लाया गया.
महिला बीमार थी, उसे निमोनिया भी था. महिला की मौत के बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण से मरने वालों मरीजों की संख्या 36 हो गई है. लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
J-K में कोरोना के 2059 एक्टिव केस
जम्मू और कश्मीर में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 2,059 हो गई है. कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 1,048 हो गई है. कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3,142 हो गई है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
देश में कोरोना के 2,26,770 केस
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या देश में 2,26,770 पार हो गई है. कोरोना वायरस से एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,10,960 हो गई है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 1,09,461 हो गई है. देश में अब तक 6,348 हो गई है.
aajtak.in