जम्मू-कश्मीर के सांबा में संदिग्ध आतंकियों के छिपे होने की सूचना, तलाश में जुटे सुरक्षाबल

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात स्थानीय लोगों ने जंगल के पास तीन संदिग्ध व्यक्तियों की हलचल देखी थी, जिसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस और अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीम ने नंगल, चिल्लाडांगा, गोरन और आसपास के जंगलों को घेरकर व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया.

Advertisement
 सांबा में सर्च ऑपरेशन चला रहे सुरक्षाबल (सांकेतिक तस्वीर) सांबा में सर्च ऑपरेशन चला रहे सुरक्षाबल (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • श्रीनगर,
  • 17 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

सुरक्षा बलों ने शनिवार सुबह जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में तीन संदिग्ध आतंकवादियों की गतिविधि की सूचना मिलने के बाद एक बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात स्थानीय लोगों ने जंगल के पास तीन संदिग्ध व्यक्तियों की हलचल देखी थी, जिसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई.

तलाश में जुटे सुरक्षाबल

इसके बाद पुलिस और अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीम ने नंगल, चिल्लाडांगा, गोरन और आसपास के जंगलों को घेरकर व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया. अधिकारियों के मुताबिक, तलाशी अभियान अभी भी जारी है, लेकिन अब तक संदिग्ध आतंकियों का कोई सुराग नहीं मिला है. सुरक्षा एजेंसियां इलाके में अलर्ट पर हैं और किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए पूरी तैयारी के साथ जुटी हैं.

Advertisement

आतंकियों के तीन मददगार गिरफ्तार

इससे पहले शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंक को मदद देने वाले तीन लोगों को पकड़ा गया था, जिनके 'लश्कर-ए-तैयबा' नामक आतंकी संगठन से जुड़े होने की सूचना मिली थी. यह भी कहा जा रहा है कि ये लोग इलाके में आतंकी गतिविधियों में शामिल थे और युवाओं को आतंकवाद की ओर धकेलते थे. 

सुरक्षाबलों को ये बड़ी कामयाबी कवूसा नारबल (मगम क्षेत्र) में मिली है. इनके पास से एक पिस्तौल और एक हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया है. पिछले चार दिनों में दो मुठभेड़ों में छह आतंकवादी मारे जा चुके हैं. सेना और पुलिस ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान जारी रहने की जानकारी दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement