जम्मू-कश्मीर की खूबसूरत गुरेज घाटी में ताजा बर्फबारी शुरू हो गई है, जिससे पूरा इलाका सफेद चादर में ढक गया है. इस बर्फबारी ने जहां घाटी की खूबसूरती में इजाफा किया है, वहीं ठंड में भी अचानक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. गुरेज घाटी के मुख्य कस्बे दावर में इस मौसम की पहली बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि ऊपरी इलाकों में भारी हिमपात की खबरें हैं.
जानकारी के अनुसार, बीते कल शाम से लगातार हो रही बर्फबारी के चलते घाटी में तापमान में तेज गिरावट आई है. ठंड बढ़ने के कारण लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं. खासकर ऊंचाई वाले क्षेत्रों जैसे रजदान टॉप और तुलैल घाटी में भारी बर्फबारी हुई है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है.
यहां देखें Video
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बांदीपोरा–गुरेज मार्ग पर वाहनों की आवाजाही अस्थायी रूप से रोक दी गई है. रजदान टॉप पर बर्फ जमने के कारण फिसलन बढ़ गई है, जिससे यात्रा जोखिमभरी हो गई है. प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है और ऊपरी इलाकों में आवाजाही फिलहाल सीमित रहने की संभावना जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: ठंड–कोहरे का डबल अटैक, पहाड़ों पर बर्फबारी से उत्तर भारत में और बढ़ेगी सर्दी! जानें 48 घंटे का मौसम
बर्फबारी के चलते घाटी में बिजली और संचार सेवाओं पर भी असर पड़ने की आशंका है. हालांकि, प्रशासन का कहना है कि आवश्यक सेवाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए टीमें अलर्ट मोड पर हैं. स्थानीय लोगों को अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है.
दूसरी ओर, घाटी में हुई इस पहली बर्फबारी को स्थानीय लोगों ने खुशी के साथ स्वागत किया है. लोगों का मानना है कि ताजा बर्फबारी से आने वाले दिनों में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. विभाग के अनुसार, आने वाले समय में भी गुरेज घाटी और आसपास के इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला जारी रहने की संभावना है. ऐसे में प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय निवासियों से सतर्क रहने की अपील की है.
aajtak.in