बीच गांव से बहती है नदी, 50 साल से पुल का इंतजार

जम्मू कश्मीर  के एक गांव में बीच से नदी बह रही है. गांववाले प‍िछले 50 सालों से प्रयास कर रहे हैं क‍ि यहां पुल बन जाए लेक‍िन आला अध‍िकारी सुनने को तैयार ही नहीं. पुल‍ बनाने के ल‍िए 2016 में ही सरकार को लागत के साथ प्लान भी भेजा हुआ लेक‍िन मामला अभी तक अटका हुआ है.

Advertisement
नदी को पार कर जाना होता है ऐसे गांव (Photo:aajtak) नदी को पार कर जाना होता है ऐसे गांव (Photo:aajtak)

अशरफ वानी / श्याम सुंदर गोयल

  • श्रीनगर ,
  • 30 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले के पाटन इलाके में धरगांव के लोग गांव के बीच से बह रही एक नदी पर पुल न होने से परेशान है. खासतौर से सर्दी के मौसम में ठंडे पानी के बीच से ही लोगों को गांव के एक हिस्से से जाकर दूसरे हिस्से तक पहुंचने में नदी पार करके ही राहत हासिल हो पाती है. बारिशों के मौसम में दिक्कत और भी बढ़ जाती है जब नदी का जलस्तर बढ़ जाता है. तब गांव के दो हिस्से पूरी तरह से कट जाते हैं.

Advertisement

गांव वालों का कहना है कि पिछले 50 साल से लगातार वह सरकार और सरकार के आला अध‍िकारियों को बार-बार गांव में पुल बनाने की गुहार लगा चुके हैं लेकिन उनकी परेशानी को कोई भी दूर नहीं कर रहा है.

गांव के 70 साल के  मोहम्मद अकबर परे का कहना है क‍ि 1970 से लगातार वह गांव में नदी पर पुल बनाने के लिए हर मंत्री और अधिकारी तक पहुंचे हैं लेकिन झूठे आश्वासन के सिवा उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ.

कई बार गांव वालों ने प्रदर्शन भी किया लेकिन वह भी काम ना आया. जब राज्य के सड़क एवं भवन महकमे के अधिकारियों से 'आजतक' ने जानने की कोशिश की कि आखिर गांव में पुल क्यों नहीं बन रहा है तब बारामुला के R&B चीफ इंजीनियर का कहना था क‍ि पुल बनाने के लिए उन्होंने 2016 में ही सरकार को लागत के साथ प्लान भी भेजा हुआ है. अभी तक उन्हें सरकार की तरफ से पुल के निर्माण की मंज़ूरी का इंतजार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement