जब अमरनाथ गुफा तक पहुंची गाड़ी, जानिए ये कैसे हुआ संभव और कितना दुर्गम है ये रास्ता

अमरनाथ गुफा तक गाड़ी के पहुंच जाने से यह मत समझे कि अगले साल आप वहां बैठकर अमरनाथ गुफा पहुंचेंगे. बल्कि यह गाड़ियां सड़क बनाने के लिए और मौसम की मेहरबानी के चलते यहां तक पहुंच पाई हैं. अब इन गाड़ियों को बर्फबारी होने से पहले पहलगाम वापस लाया जाएगा

Advertisement
अमरनाथ गुफा तक पहुंची गाड़ी अमरनाथ गुफा तक पहुंची गाड़ी

अशरफ वानी

  • श्रीनगर,
  • 30 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 8:46 PM IST

आपको शायद इस बात का यकीन नहीं हुआ होगा कि आखिर अमरनाथ गुफा तक कुछ श्रद्धालु पहुंचाने में कामयाब हो जाते हैं. क्योंकि इतनी खतरनाक और पहाड़ी रास्तों से होते हुए अमरनाथ गुफा पहुंचना वह भी साल के मात्र कुछ महीनों के दौरान ही जब अमरनाथ यात्रा शुरू होती है. लेकिन अब की बार अक्टूबर के महीने में पहली बार अमरनाथ गुफा तक गाड़ी भी पहुंची और मशीन भी.

Advertisement

हां यह सच है, क्योंकि सीमा सड़क संगठन ने इस साल के शुरू में ही अमरनाथ गुफा तक चौड़ा मार्ग बनाने का फैसला लिया था, जिसकी शुरुआत इसी साल मार्च के महीने में हुई थी. सीमा सड़क संगठन के सैकड़ो कारीगर और इंजीनियर अमरनाथ यात्रा के संपन्न हो जाने के बाद अमरनाथ गुफा तक जाने वाले रास्तों को चौड़ा कर रहे हैं, जिसके चलते जेसीबी मशीन और अपनी कुछ गाड़ियां अमरनाथ गुफा तक पहुंचने में कामयाब हो गए हैं.

अमरनाथ गुफा तक गाड़ी के पहुंच जाने से यह मत समझे कि अगले साल आप वहां बैठकर अमरनाथ गुफा पहुंचेंगे. बल्कि यह गाड़ियां सड़क बनाने के लिए और मौसम की मेहरबानी के चलते यहां तक पहुंच पाई हैं. अब इन गाड़ियों को बर्फबारी होने से पहले पहलगाम वापस लाया जाएगा और सर्दियों के दौरान कई फुट बर्फ इन रास्तों पर जमा होगी और अगले साल मार्च के महीने में वह बर्फ हटाकर अबकी बार बनाए गए चौड़े रास्ते का पता चलेगा. हां लेकिन इतना जरूर है कि अगली बार अमरनाथ गुफा तक पहुंचाने के लिए श्रद्धालुओं को चौड़े और साफ सुथरे रास्ते चलने के लिए मिलेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement