जैसे-जैसे वक्त बीत रहा है हिमाचल के किनौर में हादसे की गंभीरता भी बढ़ती जा रही है. 14 लोगों को सही सलामत बचाया लिया गया है, वहीं अब तक 15 लोगों के शव निकालने जा चुके हैं. इस बीच, लगातार दरक रहा पहाड़ बचाव की मुहिम में मुश्किलें खड़ी कर रहा है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हादसे के 24 घंटे बाद मौके पर पहुंचे. उन्होंने राहत और बचाव के काम में जुटी ITBP की तारीफ की. दूसरी तरफ, ऐसे कई लोग हैं जिन्हें अब भी अपनों की तलाश है. आजतक से बातचीत में किसी ने कहा कि उनके पिता बस में सवार थे तो किसी ने कहा कि उनका भाई सवार था मगर अब तक उनका पता नहीं चल सका है. देखें
Himachal Pradesh landslide: The death toll in the Kinnaur landslide has climbed to 15 with the recovery of more bodies on Thursday. Officials have said passengers of the bus and a Bolero car are still untraceable. Watch video to know more.