हिमाचल प्रदेश की पवित्र धरती देवभूमि में कुछ पर्यटक बार-बार अशोभनीय और असंवेदनशील व्यवहार कर प्रदेश की मर्यादा को ठेस पहुंचा रहे हैं. ताजा मामला मंडी जिले के पंडोह के पास कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर कैंची मोड़ का है. यहां दिल्ली नंबर की एक कार (DL 10 CZ 5714) में सवार कुछ युवकों ने चलती कार में शराब पीते और सिगरेट पीते हुए वीडियो बनवाया.
वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि एक युवक कार के सनरूफ से बाहर निकलकर खुलेआम शराब पी रहा है. वहीं उसके अन्य साथी खिड़की से लटकते हुए सिगरेट और शराब के पैग का आनंद ले रहे हैं. यह शर्मनाक दृश्य राहगीरों द्वारा रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है. वायर वीडियो पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: हिमाचल के मंडी में भीषण सड़क हादसा, पांच मजदूरों की मौत, एक घायल
स्थानीय नागरिकों ने इस घटना को देवभूमि की गरिमा के खिलाफ बताते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि यह न सिर्फ ट्रैफिक नियमों का घोर उल्लंघन है, बल्कि जनसुरक्षा के लिए भी एक गंभीर खतरा है. इस तरह के पर्यटक न केवल अपनी जान जोखिम में डालते हैं, बल्कि सड़कों पर चल रहे अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए भी खतरा बन जाते हैं.
देखें वीडियो...
मामले में पुलिस ने कही ये बात
पंडोह पुलिस चौकी प्रभारी अनिल कटोच ने बताया कि मामले की जानकारी उन्हें मिली है. वायरल वीडियो के आधार पर वाहन की पहचान की जा रही है. दोषियों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम और अन्य कानूनों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. टूरिस्ट सीजन में ऐसे मामलों की रोकथाम के लिए गश्त बढ़ाने की भी योजना है.
सनी धर्मवीर