हिमाचल प्रदेश में कैबिनेट गठन के कुछ दिनों बाद बुधवार को विभागों का बंटवारा भी हो गया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गृह मंत्रालय, वित्त मंत्रालय, कार्मिक, योजना और जनरल एडमिनिस्ट्रेशन मंत्रालय अपने पास रखे हैं. उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को जल शक्ति मंत्रालय, परिवहन एवं भाषा और संस्कृति एवं कला विभाग दिया गया है.
मंत्री धनी राम शांडिल को स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और श्रम मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. चंदर कुमार को कृषि और पशुपालन मंत्रालय की बागडोर दी गई है. जगत नेगी को राजस्व, हॉर्टिकल्चर एवं जनजातीय विकास मंत्रालय दिया गया है.
हर्षवर्धन चौहान को इंडस्ट्रीज, आयुष और संसदीय मामलों का मंत्रालय दिया गया है. रोहित ठाकुर को उच्च शिक्षा और एलेमेंट्री एजुकेशन, अनिरुद्ध सिंह को ग्रामीण विकास और पंचायती राज जबकि विक्रमादित्य को पीडब्ल्यूडी और युवा एवं खेल मामलों के मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने दिसंबर में 68 में 40 सीटों पर कब्जा कर अपनी सरकारी बना ली थी. इसके बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू को सीएम और मुकेश अग्निहोत्री को डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी बनाया गया था. इसके करीब एक महीने बाद बीती आठ जनवरी को सरकार का पहला मंत्रिमंडल का गठन हुआ था, जिसमें सात मंत्रियों ने पद की शपथ ली थी.
ललित शर्मा