हिमाचल मंत्रिमंडल: CM सुक्खू के पास गृह मंत्रालय, जानें किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने दिसंबर में 68 में 40 सीटों पर कब्जा कर अपनी सरकारी बना ली थी. इसके बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू को सीएम और मुकेश अग्निहोत्री को डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी बनाया गया था. इसके करीब एक महीने बाद बीती आठ जनवरी को सरकार का पहला मंत्रिमंडल का गठन हुआ था, जिसमें सात मंत्रियों ने पद की शपथ ली थी.

Advertisement
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल

ललित शर्मा

  • चंडीगढ़,
  • 11 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:34 PM IST

हिमाचल प्रदेश में कैबिनेट गठन के कुछ दिनों बाद बुधवार को विभागों का बंटवारा भी हो गया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गृह मंत्रालय, वित्त मंत्रालय, कार्मिक, योजना और जनरल एडमिनिस्ट्रेशन मंत्रालय अपने पास रखे हैं. उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को जल शक्ति मंत्रालय, परिवहन एवं भाषा और संस्कृति एवं कला विभाग दिया गया है.

मंत्री धनी राम शांडिल को स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और श्रम मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. चंदर कुमार को कृषि और पशुपालन मंत्रालय की बागडोर दी गई है. जगत नेगी को राजस्व, हॉर्टिकल्चर एवं जनजातीय विकास मंत्रालय दिया गया है.

Advertisement

हर्षवर्धन चौहान को इंडस्ट्रीज, आयुष और संसदीय मामलों का मंत्रालय दिया गया है. रोहित ठाकुर को उच्च शिक्षा और एलेमेंट्री एजुकेशन, अनिरुद्ध सिंह को ग्रामीण विकास और पंचायती राज जबकि विक्रमादित्य को पीडब्ल्यूडी और युवा एवं खेल मामलों के मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने दिसंबर में 68 में 40 सीटों पर कब्जा कर अपनी सरकारी बना ली थी. इसके बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू को सीएम और मुकेश अग्निहोत्री को डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी बनाया गया था. इसके करीब एक महीने बाद बीती आठ जनवरी को सरकार का पहला मंत्रिमंडल का गठन हुआ था, जिसमें सात मंत्रियों ने पद की शपथ ली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement