'आपका समय 5 मिनट था, आपने 8.30 मिनट बोल लिया', जब लंबे भाषण के लिए अमित शाह ने अनिल विज को टोका

हरियाणा के सूरजकुंड में चिंतन शिविर का आयोजन हो रहा है. इस दौरान अनिल विज को अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा. दरअसल वह लंबा भाषण दे रहे थे, तभी अमित शाह ने उन्हें टोकते हुए कहा कि 'अपना भाषण समाप्त करिए. आपका समय 5 मिनट था, आपने 8:30 मिनट बोल दिया है. आप थोड़ा संक्षिप्त करिए, तभी कार्यक्रम आगे बढ़ेगा'.

Advertisement
अमित शाह औऱ अनिल विज (फाइल फोटो) अमित शाह औऱ अनिल विज (फाइल फोटो)

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • सूरजकुंड,
  • 28 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

देश की आतंरिक सुरक्षा को लेकर हरियाणा के सूरजकुंड में 2 दिवसीय चिंतन शिविर के दौरान एक अजीब वाकया हुआ. दरअसल, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. लेकिन वह लंबा भाषण देने लगे. इस पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें टोकते हुए कहा कि 'अपना भाषण समाप्त करिए'.

जानकारी के मुताबिक अनिल विज लंबा भाषण दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने पुलिस अधीक्षकों से कहा है कि वह लोगों की समस्याएं एक घंटे तक सुनें. हम भी हफ्ते में एक दिन सारे हरियाणा से जो लोग आते हैं, उनकी शिकायतें सुनते हैं. इस दौरान हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ये भी बोल गए कि जब कोई अधिकारी अपने दायित्व का ठीक से निर्वहन नहीं करता है, तो हम उसे प्रताड़ित भी करते हैं. अगर गलत करता है तो हम उसको सजा भी देते हैं, लेकिन अगर वह अच्छा काम करता है, तो हम उसको अवार्ड भी देते हैं. 

Advertisement

अनिल विज के प्रताड़ित शब्द बोलने पर ऐसा लगा कि वहां बैठे सभी लोग असहज महसूस करने लगे. इसी दौरान गृह मंत्री अमित शाह के स्टाफ ने उन्हें ना बोलने के लिए एक पर्ची भी दी, फिर भी हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज बोलते रहे. तभी गृहमंत्री अमित शाह ने अपने माइक को ऑन किया और अनिल विज को कहा कि 'अनिल जी थोड़ा संक्षिप्त में कहना पड़ेगा. आपका समय 5 मिनट था, आपने 8:30 मिनट बोल दिया है. आप थोड़ा संक्षिप्त करिए. तभी कार्यक्रम आगे बढ़ेगा'.

अनिल विज यहां भी नहीं रुके. विज ने कहा कि 112 पर हम बता रहे हैं और किस तरीके से काम कर रहा हैं. इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने दोबारा माइक पर उन्हें कहा कि 'अनिल विज जी अपने भाषण को समाप्त करिए. यहां समय पर चलना पड़ेगा.  इसके बाद अनिल विज ने अपना भाषण समाप्त कर दिया'.

Advertisement

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement