गुरुग्राम के धानकोट गांव में सोमवार को 13 वर्षीय एक किशोर की नहर में डूबकर मौत हो गई. मृतक की पहचान आदि के रूप में हुई है, जो राजेन्द्र पार्क इलाके का निवासी था. हादसे के समय वह अपने दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस के मुताबिक, यह घटना दोपहर के समय की है जब आदि अपने दोस्तों के साथ धानकोट गांव स्थित नहर में नहाने गया था. नहाते समय वह अचानक फिसलकर गहरे पानी में चला गया और वापस नहीं लौट पाया. जब काफी देर तक आदि पानी से बाहर नहीं आया तो उसके दोस्तों को चिंता हुई. उन्होंने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी.
यह भी पढ़ें: गुरुग्राम: नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की सजा, कोर्ट ने 30 हजार जुर्माना भी लगाया
परिवार पर टूटा दुख का पहाड़
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे. गोताखोरों की टीम को बुलाया गया और कई घंटों की मशक्कत के बाद आदि का शव नहर से बाहर निकाला गया. आदि के पिता मजदूरी का काम करते हैं. जैसे ही परिवार को हादसे की सूचना मिली, घर में कोहराम मच गया. मृतक की मां और अन्य परिजन बिलखते नजर आए.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह नहर काफी गहरी है और यहां पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं.
प्रशासन से मांग
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि नहर के किनारे चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं और ऐसे स्थानों पर बच्चों की निगरानी बढ़ाई जाए ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे टाले जा सकें.
aajtak.in