बिहार के सहरसा और हरियाणा के अंबाला शहर के लोगों के लिए खुशखबरी है. दोनों शहरों के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए अब सहरसा-अंबाला जनसाधारण स्पेशल रेलगाड़ी दौड़ाई जाएगी. इन दोनों शहरों के बीच गाड़ी संख्या 05533/05534 दौड़ेगी. यह स्पेशल ट्रेन सहरसा से 12 जून और अंबाला से 14 जून को खुलेगी. सहरसा से यह ट्रेन शाम 7 बजे जाएगी और 14 जून को करीब 12 बजकर पंद्रह मिनट पर अंबाला पहुंचेगी. इस ट्रेन में 16 सामान्य श्रेणी की बोगी है, वहीं 2 बोगियां दिव्यांग जनों के लिए बनाई गई हैं.
सहरसा और अंबाला के बीच चलने वाली ट्रेन सिमरी बखतियारपुर, मानसी, खगड़िया, हसनपुर रोड, रूसेरा घाट, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम, मोतिहारी, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगाह, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर कैंट, बरेली, मुरादाबाद और सहारनपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
भारतीय रेलवे पूरे देश में रेलवे तंत्र को और मजबूत करने में जुट गया है. इसके मद्देनजर तरह-तरह की सुविधाएं और ट्रेनें शुरू की जा रही हैं. पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल ने इंदौर से आने-जाने वाली 39 ट्रेनों में मालिश और चंपी की सेवा शुरू करने का ऐलान किया है.
यात्रियों को यह सुविधा 15 से 20 दिनों के अंदर मिलने लगेगी. ट्रेनों में लंबा सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे के इस कदम को काफी सराहा जा रहा है. रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इससे यात्रियों की सुविधा के साथ रेलवे को भी प्रतिवर्ष लगभग 20 लाख रुपये की अतिरिक्त आय के साथ ही करीब 90 लाख रुपये की अतिरिक्त टिकट की भी बिक्री होने का अनुमान लगाया गया है.
सिद्धार्थ तिवारी