हरियाणा प्रदेश के अंबाला जिले में पत्तागोभी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों खासा वायरल हो रहा है. इस एक वीडियो ने पूरे स्वास्थ्य मंत्रालय को हिलाकर रख दिया है. सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल इस वीडियो में पत्तागोभी को आग की तेज लौ पर जलाने की कोशिश की जा रही है. काफी देर गैस पर रखने के बाद भी पत्तागोभी नहीं जला बल्कि उसे खींचने पर पाया गया कि वह प्लास्टिक की तरह खींचा जा सकता है. इस वीडियो के वायरल होते ही स्वास्थ्य विभाग के खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारियों ने सब्जी मंडी पर छापेमारी की और पत्तागोभी के सेंपल लेने के साथ-साथ उन्हें सील कर दिया. इस वीडियो ने दुकानदारों और आढ़तियों की पोल खोल कर रख दी है.
पत्तागोभी से जुड़ा एक और वीडियो हो रहा वायरल
इंटरनेट पर नकली पत्तागोभी बनाने का वीडियो वायरल होने के बाद अंबाला में इन दिनों पत्तागोभी से ही जुड़ा एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक व्यक्ति को गैस पर रखकर पत्तागोभी गरम करता देखा जा सकता है. उस व्यक्ति की ढेरों कोशिशों के बावजूद पत्ता गोभी नहीं जला. उस व्यक्ति ने जब इसे खींचने की कोशिश की तो वह प्लास्टिक की तरह खींचने लगा. स्वास्थ्य विभाग ने इस व्यक्ति की तलाश के साथ-साथ सारा माजरा जानने की कोशिश की.
इसके बाद वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के सामने पत्तागोभी जलाने की कोशिश की. फिर से नतीजा वही निकला. वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने बताया कि उसने यह पत्तागोभी रोजमर्रा की तरह सब्जी मंडी से ही खरीदा था. इस मामले की भनक लगते ही स्वास्थ्य विभाग उस तक पहुंचा और उसकी मदद से सब्जी मंडी में छापेमारी कर पत्ता गोभी के सेंपल सील कर जांच के लिए भेजे.
शिकायत के बाद हुई छापेमारी
पत्तागोभी में गड़बड़ी की शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी सब्जी मंडी की उस दुकान पर जा पहुंचे जहां से व्यक्ति ने पत्तागोभी खरीदी थी. अधिकारी सब्जी मंडी पहुंचे तो वहां देखते ही देखते सब्जी बेचने वाले दुकानदारों और आम लोगों का जमावड़ा लग गया. सब्जी बेचने वाले दुकानदारों ने बताया कि वे पत्ता गोभी आढ़तियों से लाते हैं और आगे बेचते हैं. ऐसे में जो भी कार्रवाई की जानी चाहिए वो आढ़तियों पर की जानी चाहिए. इस दौरान सब्जी दुकानदारों ने बताया कि आढ़तिए कैसे लोगों को चूना लगाते हैं. लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करते हैं. दुकानदारों ने बताया कि आढ़ती जो भी फल सब्जी बेचते हैं उसमें बंद पैकेटों में ऊपर तो सही सब्जी रखी जाती है मगर नीचे सड़ी-गली सब्जियां रख देते हैं. दुकानदारों की मांग है कि प्रशासन उन आढ़तियों पर कार्रवाई करे.
सतेंदर चौहान