हरियाणा: ओमप्रकाश धनखड़ बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष, सुभाष बराला की लेंगे जगह

ओम प्रकाश धनखड़ जाट-किसान समीकरण में फिट बैठते हैं. लगातार दूसरी बार जाट नेता को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने से समझा जा सकता है कि हरियाणा की राजनीति में जाट नेता कितना महत्वपूर्ण है. इसके अलावा धनखड़ बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे हैं.

Advertisement
जाट-किसान समीकरण में फिट बैठते हैं धनखड़ जाट-किसान समीकरण में फिट बैठते हैं धनखड़

सतेंदर चौहान

  • चंडीगढ़,
  • 19 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

  • सुभाष बराला की जगह लेंगे धनखड़
  • किसान-जाट नेता होने का मिला फायदा

भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ को हरियाणा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. इससे पहले सुभाष बराला प्रदेश में पार्टी की कमान संभाल रहे थे. उनका कार्यकाल खत्म हो चुका था और काफी समय से प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति लंबित थी. यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी. राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने इस संबंध में एक पत्र जारी करते हुए लिखा- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पूर्व मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ को हरियाणा प्रदेश का पार्टी अध्यक्ष नियुक्त किया है. यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी.

Advertisement

ओम प्रकाश धनखड़ जाट नेता हैं. हालंकि सुभाष बराला भी इसी समुदाय से आते हैं. ऐसे में समझा जा सकता है कि हरियाणा की राजनीति में जाट नेता कितना महत्वपूर्ण है. इसके अलावा धनखड़ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, किसान मोर्चा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे हैं. ओम प्रकाश धनखड़ बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं. संभव है, बीजेपी ने जाट के साथ-साथ किसान होने की वजह से धनखड़ को प्राथमिकता दी है.

राजस्थान संकट: सिब्बल बोले- भ्रष्ट नेता कोरोना, वुहान की तरह दिल्ली से फैल रहा वायरस

हरियाणा में हमेशा से राजनीति किसानों के इर्द-गिर्द रही है. चौधरी देवीलाल से लेकर दुष्यंत चौटाला तक की राजनीति इस बात की गवाह है कि प्रदेश में किसान नेताओं को हमेशा ही खास जगह मिली है. इसके अलावा जाट नेता को बतौर प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने की एक और वजह हो सकती है. प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर गैर जाट समुदाय से आते हैं. ऐसे में यह कदम एक राजनीतिक संतुलन जारी रखने की कोशिश भी हो सकती है.

Advertisement

राजस्थान: सचिन पायलट पर अभी दांव नहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले- न्योता नहींं देंगे

धनखड़ को 2014 विधानसभा चुनाव के बाद खट्टर सरकार में कैबिनेट मंत्री भी बनाया गया था. हालांकि, पिछले विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. धनखड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के राष्ट्रीय समन्वयक भी रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement