Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर! हरियाणा में इस रूट पर कल रद्द रहेंगी कुछ ट्रेनें, जानें वजह

उत्तर पश्चिम रेलवे (North West Railways) की तरफ से भिवानी-हिसार रेलखण्ड (Bhiwani-Hisar Railway Division) के मध्य रोड पर अंडर ब्र‍िज का न‍िर्माण कार्य करवाया जा रहा है, जिसके चलते 14 अक्टूबर को पांच घंटे तक रेल लाइन ब्लॉक रहेगी.

Advertisement
Railway Line blocked news today 13 oct 2021 Railway Line blocked news today 13 oct 2021

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST
  • भिवानी-हिसार के बीच बन रहा अंडर ब्रिज
  • सात ट्रेनें प्रभावित, आंशिक रूप से रहेंगी रद्द

भारतीय रेलवे (Indian Railways) की तरफ से भिवानी-हिसार रेलखण्ड (Bhiwani-Hisar Railway Division) के मध्य रोड पर अंडर ब्र‍िज का न‍िर्माण कार्य करवाया जा रहा है. इस ब्र‍िज न‍िर्माण कार्य के कारण 14 अक्‍टूबर को सुबह 09.50 बजे से दोपहर 14.50 बजे तक रेल लाइन ब्लॉक रहेगी.

जानकारी के मुताबिक इस ब्लॉक (Block) के कारण सात ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होगी. इसलिए 14 अक्टूबर को यात्रा करने वाले सभी यात्री पहले से ही जान लें कि कौन सी ट्रेनों पर इस ब्लॉक का असर पड़ेगा ताकि उनको यात्रा संबंधी असुव‍िधा का सामना ना करना पड़े.

Advertisement

उत्तर पश्चिम रेलवे (North West Railways) के अनुसार ये ट्रेनें प्रभाव‍ित रहेंगी-

1. ट्रेन नंबर 04574, लुधियाना-भिवानी स्पेशल रेलसेवा 14 अक्‍टूबर को लुधियाना से प्रस्थान करेगी और हिसार स्टेशन तक चलेगी. यह रेलसेवा हिसार-भिवानी स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी.

2. ट्रेन नंबर 04571, भिवानी-धुरी स्पेशल रेलसेवा 14 अक्‍टूबर को भिवानी के स्थान पर हिसार स्टेशन से चलेगी. यानि यह रेलसेवा भिवानी-हिसार स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

3. ट्रेन नंबर 04782, रेवाड़ी-बठिण्डा स्पेशल रेलसेवा 14 अक्‍टूबर को रेवाड़ी से प्रस्थान करेगी. यह रेलसेवा भिवानी स्टेशन तक चलेगी. यानि यह रेलसेवा भिवानी-बठिण्डा स्टेशनों के मध्य आंश‍िक रद्द रहेगी.

4. ट्रेन नंबर 04781, बठिण्डा-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा 14 अक्‍टूबर को बठिण्डा के स्थान पर भिवानी स्टेशन से चलेगी. यानि यह रेलसेवा भिवानी-हिसार स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

 

indian railway notification

5. ट्रेन नंबर 09791, जयपुर-हिसार स्पेशल रेलसेवा 14 अक्‍टूबर को जयपुर से प्रस्थान करेगी. यह रेलसेवा भिवानी स्टेशन तक चलेगी. यानि रेलसेवा भिवानी-हिसार स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

Advertisement

6. ट्रेन नंबर 09792, हिसार-जयपुर स्पेशल रेलसेवा 14 अक्‍टूबर को हिसार के स्थान पर भिवानी स्टेशन से चलेगी. यानि यह रेलसेवा हिसार-भिवानी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

7. ट्रेन नंबर 04733, रेवाड़ी-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा 14 अक्‍टूबर को रेवाड़ी से अपने दोपहर 12.50 बजे के स्थान पर 25 मिनट देरी से 13.15 बजे प्रस्थान करेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement