दुकानदार ने उधार नहीं दिया कपड़ा तो बदमाशों ने मारकर कर दिया अधमरा

रेवाड़ी में दुकानदार भाइयों का आरोप है कि उन्होंने दो लोगों को कपड़े उधार नहीं दिए तो वो अन्य लोगों को बुलाकर उनकी पिटाई करने लगे. दोनों भाई को गंभीर चोट आने के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
रेवाड़ी में दुकानदार से मारपीट रेवाड़ी में दुकानदार से मारपीट

aajtak.in

  • रेवाड़ी,
  • 16 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:26 PM IST
  • कपड़ा उधार नहीं देने पर बदमाशों ने दुकानदार को पीटा
  • हरियाणा के रेवाड़ी की घटना, वारदात सीसीटीवी में कैद

हरियाणा के रेवाड़ी में कपड़े उधार नहीं देने पर बदमाशों ने दो भाइयों को लाठी-डंडों से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. 

दरअसल बीती रात रेवाड़ी की ब्रास मार्केट में कुछ बदमाश रेडीमेड कपड़े के एक शोरूम में घुस गए. वहां बदमाश दुकानदार से उधार कपड़े मांगने लगे जिसे देने से उसके मालिक ने इनकार कर दिया. 

Advertisement

जब दुकानदार भाइयों ने कपड़े उधार देने से मना कर दिया तो बाहर खड़े अन्य बदमाश भी दुकान के अंदर घुस आए. बदमाशों ने दुकानदार भाइयों की लात-घूसों और डंडों से पिटाई कर दी जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए.

इसके बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए. दुकान के पास मौजूद अन्य लोगों ने दोनों भाइयों को इलाज के अस्पताल लेकर पहुंचे. यह पूरी वारदात शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.  

दुकानदार से मारपीट के मामले को लेकर पुलिस का दावा है कि एक आरोपी की पहचान हो चुकी है और जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

मामले को लेकर पुलिस अधिकारी ने कहा कि दो लड़के इनकी दुकान पर आए थे और पहले उन्होंने मोबाइल रिचार्ज करवाया और फिर किसी बात को लेकर उनकी बहस हो गई. उन्होंने कहा,  दुकानदार ने बताया कि पहले दो और फिर कई लोग आकर उनसे मारपीट कर चले गए.

(इनपुट - देशराज सिंह)

Advertisement

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement