ज्योति मल्होत्रा की 20 हजार की नौकरी, 55 गज का घर... सोशल मीडिया से इनकम ने बदली जिंदगी या फिर कुछ और

जासूसी के आरोप में गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान ज्योति खामोश रही, लेकिन सोशल मीडिया पर उसका शोर बढ़ता जा रहा है. गिरफ्तारी के 24 घंटे में ही गूगल पर उसे एक लाख से अधिक बार सर्च किया गया. यूट्यूब पर 4,000 और इंस्टाग्राम पर 7,000 नए फॉलोअर्स जुड़े. हालांकि अब उसका इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है और यूट्यूब चैनल भी ब्लॉक होने की कगार पर है.

Advertisement
ज्योति मल्होत्रा ज्योति मल्होत्रा

प्रवीण कुमार

  • हिसार ,
  • 19 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

Jyoti Malhotra income : एक आम सी लड़की, 20 हजार रुपये की नौकरी से शुरुआत, हिसार के न्यू अग्रसेन भवन कॉलोनी में मात्र 55 गज का घर और सोशल मीडिया पर धीरे-धीरे बनी ग्लैमरस पहचान. यही कहानी है यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की, जो अब पाकिस्तान से जुड़े जासूसी मामले में गिरफ्तारी के बाद चर्चा में है. जांच एजेंसियां उसकी चकाचौंध भरी जिंदगी और उसकी अंतरराष्ट्रीय यात्राओं की गहराई से जांच कर रही हैं. ज्योति की गिरफ्तारी ने सोशल मीडिया की चकाचौंध भरी दुनिया के पीछे के साये पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.  

Advertisement

ज्योति मल्होत्रा अपने माता-पिता के तलाक के बाद  पिता के साथ अकेले रहती थी. जहां साथ में ताऊ भी रहते थे. शुरुआत में वह दिल्ली में एक कंपनी में नौकरी करती थी, लेकिन ग्लैमर वर्ल्ड में नाम कमाने के लिए उसने फैशन इंडस्ट्री की ओर कदम बढ़ाए. दिसंबर 2017 में उसने दिल्ली के ताज होटल में आयोजित 'क्राउन ऑफ आइडिया मिस इंडिया' प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और फर्स्ट रनर-अप बनी. इसके बाद वह कई फैशन शो और प्रतियोगिताओं में नजर आई.

सोशल मीडिया से मिली शोहरत, सिल्वर बटन भी हासिल

दिल्ली से नौकरी छोड़ने के बाद कोरोना काल में वह हिसार लौट आई और सोशल मीडिया को अपनी कमाई और पहचान का जरिया बना लिया. यूट्यूब चैनल पर ट्रैवल ब्लॉग्स, पाकिस्तान यात्रा और वहां की संस्कृति पर आधारित वीडियो बनाकर वह फेमस हो गई. इसी लोकप्रियता के चलते यूट्यूब ने उसे सिल्वर बटन से नवाजा. उसके कमरे की दीवारों पर अपनी तस्वीरें और ट्रॉफियां सजी हैं, लेकिन परिवार की एक भी तस्वीर नहीं है.

Advertisement

विदेश यात्राएं और रहस्यमयी कनेक्शन

ज्योति ने पाकिस्तान के करतारपुर साहिब कॉरिडोर के जरिए दो साल पहले पाकिस्तान यात्रा की थी और वहां के मंदिरों, बाजारों व लोगों की जीवनशैली पर वीडियो बनाए. वह बाली समेत कई देशों की यात्रा कर चुकी है. पुलिस को उसकी लाइफस्टाइल और इन यात्राओं की फंडिंग को लेकर सवाल हैं. साथ ही, उड़ीसा की एक महिला ब्लॉगर के साथ उसके संबंधों की भी जांच की जा रही है.

जेल में खामोश, पर सोशल मीडिया पर हंगामा

जासूसी के आरोप में गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान ज्योति खामोश रही, लेकिन सोशल मीडिया पर उसका शोर बढ़ता जा रहा है. गिरफ्तारी के 24 घंटे में ही गूगल पर उसे एक लाख से अधिक बार सर्च किया गया. यूट्यूब पर 4,000 और इंस्टाग्राम पर 7,000 नए फॉलोअर्स जुड़े. हालांकि अब उसका इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है और यूट्यूब चैनल भी ब्लॉक होने की कगार पर है.

क्या सिर्फ सोशल मीडिया का कमाल या कोई और साजिश?

जांच एजेंसियों को शक है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से जुड़े लोगों ने ज्योति को धीरे-धीरे 'संपर्क सूत्र' के रूप में इस्तेमाल करना शुरू किया था. यह भी सामने आया है कि उसे पाकिस्तान में वीआईपी ट्रीटमेंट, सुरक्षा, इफ्तार पार्टी जैसे विशेष आमंत्रण भी मिले थे. इन सब बातों से एजेंसियों की चिंता और जांच की दिशा गहरी होती जा रही है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement