हरियाणा में कांग्रेस विधायक के घर IT की रेड, पूर्व सीएम हुड्डा के हैं रिश्तेदार

करण सिंह विधायक पलवल से कांग्रेस विधायक हैं. आयकर टीम ने पलवल में न्यू कॉलोनी स्थित विधायक करण दलाल की कोठी,  सैक्टर 2 में स्थित करण सिहं दलाल के भाई प्रेम दलाल की कोठी और उनके भतीजे राजीव दलाल के घर रेड की.

Advertisement
पलवल से कांग्रेस विधायक करण सिंह दलाल पलवल से कांग्रेस विधायक करण सिंह दलाल

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • पलवल, हरियाणा ,
  • 14 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

आय से अधिक संपत्ति और कर चोरी के मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. आयकर विभाग ने गुरुवार को पलवल में उनके समधी और कांग्रेस विधायक करण सिंह दलाल के कई ठिकानों पर छापेमारी की.

करण सिंह के भाई के ठिकानों पर भी विभाग ने रेड की. साथ ही उनके भतीजे को भी जांच टीम ने रडार पर रखा. छापेमारी के दौरान टीम के साथ पुलिस भी मौजूद थी.

Advertisement

करण सिंह विधायक पलवल से कांग्रेस विधायक हैं. आयकर टीम ने पलवल में न्यू कॉलोनी स्थित विधायक करण दलाल की कोठी,  सैक्टर 2 में स्थित करण सिहं दलाल के भाई प्रेम दलाल की कोठी और उनके भतीजे राजीव दलाल के घर रेड की. साथ ही अनाज मंडी स्थित दलाल के ठिकानों पर छापेमारी की गई.

छापेमारी के दौरान आयकर विभाग की टीम ने किसी को भी कोठी के अंदर जाने नहीं दिया. कोठी के गेट पर पुलिस का पहरा लगा दिया गया. ईडी और आयकर विभाग की टीम की छापेमारी की सूचना मिलने पर विधायक करण सिहं दलाल के समर्थक भी कोठी के सामने इकट्टठा होने लगे.

विधायक से पूछताछ

आयकर विभाग ने जांच पड़ताल के अलावा विधायक करण सिहं दलाल से पूछताछ भी की है. विभागीय सूत्रों के मुताबिक, दलाल भाइयों का काफी पैसा रियल एस्टेट ग्रुप SRC Buildtech, SRC Realtech और Pyramid Buildtech में लगा हुआ है. उनके बिल्डर ग्रुप पर कार्रवाई के चलते यह छापेमारी की गई है. हालांकि, छापेमारी के दौरान क्या क्या चीजें बरामद की गईं, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement