हरियाणा के इन तीन जिलों में आज शाम 5 बजे तक इंटरनेट और SMS सर्विस पर बैन

किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में जमकर हुई हिंसा के बाद तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से सोनीपत, पलवल और झज्जर जिलों में वॉयस कॉल को छोड़कर इंटरनेट सेवाओं और एसएमएस सर्विस पर गुरुवार शाम 5 बजे तक के लिए रोक लगा दी है.

Advertisement
हरियाणा में शांति बनाए रखने के लिए 3 जिलों में इंटरनेट पर रोक (AP) हरियाणा में शांति बनाए रखने के लिए 3 जिलों में इंटरनेट पर रोक (AP)

सतेंदर चौहान

  • चंडीगढ़,
  • 28 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:27 AM IST
  • सोनीपत, पलवल और झज्जर में लगे प्रतिबंध
  • 'शांति बनाए रखने के लिए लगाया बैन'
  • गणतंत्र दिवस के दिन भी 24 घंटे के लिए लगी थी पाबंदी

दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से सोनीपत, पलवल और झज्जर जिलों में वॉयस कॉल को छोड़कर इंटरनेट सेवाओं और एसएमएस सर्विस पर गुरुवार शाम 5 बजे तक के लिए रोक लगा दी है.

हरियाणा सरकार ने राज्य के 3 जिलों में वॉयस कॉल को छोड़कर इंटरनेट सेवाओं (2जी/3जी/4जी/सीडीएमए/जीपीआरएस), सभी एसएमएस सेवाओं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली सभी डोंगल सेवाओं आदि को अगले 24 घंटे यानी 28 जनवरी शाम 5 बजे तक के लिए बंद कर दिया है.

Advertisement

सरकार की ओर से ये आदेश क्षेत्र में शांति बनाए रखने और सार्वजनिक व्यवस्था में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए जारी किए गए हैं. इस संबंध में अधिक जानकारी साझा करते हुए एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि दूरसंचार अस्थायी सेवा निलंबन (लोक आपात या लोक सुरक्षा) नियम, 2017 के नियम 2 के तहत इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश दिए गए हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

बीएसएनएल (हरियाणा अधिकार क्षेत्र) सहित हरियाणा की सभी टेलिकॉम सेवाएं देने वाली कंपनियों को इस आदेश की पालना करने के निर्देश दिए गए हैं. प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार ने एसएमएस, वॉट्सएप, फेसबुक और ट्विटर आदि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से दुष्प्रचार और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए इंटरनेट सेवाओं को अगले 24 घंटे के लिए बंद करने का निर्णय लिया है.

Advertisement

मंगलवार को लगी थी 3 जिलों में पाबंदी

इससे पहले हरियाणा सरकार ने मंगलवार को दिल्ली के साथ लगते जिलों में 24 घंटे के लिए टेलिकॉम सर्विस बंद करने का ऐलान किया था. गृह सचिव राजीव अरोड़ा ने जारी आदेश में कहा था कि सोनीपत, पलवल और झज्जर में इंटरनेट सर्विस और एसएमएस सेवाएं बंद रहेंगी. हालांकि इस दौरान केवल वॉइस कॉल ही एक्टिवेट रहेगी.

गृह सचिव अरोड़ा ने बताया कि मंगलवार को तत्काल प्रभाव से बुधवार शाम 5 बजे तक सेवाएं बंद कर दी गई हैं. अफवाहों और गलत सूचना के फैलने को रोकने के लिए इन सेवाओं को बंद कर दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement