कुख्यात गैंगस्टर काला खैरमपुरिया को STF ने दबोचा, हरियाणा व राजस्थान में दर्ज हैं 20 से ज्यादा मामले

हरियाणा एसटीएफ ने कुख्यात अपराधी राकेश उर्फ ​​काला खैरमपुरिया को गिरफ्तार कर लिया है. 2023 से ही वह देश से बाहर था. फिलहाल उसे एक हफ्ते के रिमांड पर लिया गया है. ऐसे में कई राज पूछताछ के दौरान बाहर आ सकते हैं.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • गुरुग्राम,
  • 14 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने कई आपराधिक मामलों में आरोपी कुख्यात अपराधी राकेश उर्फ ​​काला खैरमपुरिया को गिरफ्तार किया है. 2020 में पैरोल पर रिहा होने के बाद से वह कानून प्रवर्तन एजेंसियों से बच रहा था. जानकारी के मुताबिक फर्जी तरीके से हासिल किए गए पासपोर्ट का इस्तेमाल करके वह 2023 की शुरुआत में देश से भाग गया और विदेश से अपने आपराधिक गिरोह का संचालन करने लगा.

Advertisement

एसटीएफ के मुताबिक विदेश से ही वह स्थानीय गिरोहों के साथ गठजोड़ करता था और हिंसक वारदातों को अंजाम देता था. उसके हिमांशु भाऊ गैंग और नीरज फरीदपुरिया गैंग जैसे कुख्यात आपराधिक समूहों से संबंध थे. जानकारी के मुताबिक खैरमपुरिया थाइलैंड से भारत आया था. इसी दौरान पहले से सतर्क एसटीएफ की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

हरियाणा और राजस्थान में दर्ज थे 20 से ज्यादा मामले

एसटीएफ के मुताबिक खैरमपुरिया पर हरियाणा और राजस्थान में 20 से ज्यादा हत्या और लूट के मामले दर्ज थे. फिलहाल उसे एसटीएफ हरियाणा की टीम ने एक हफ्ते की रिमांड पर ले लिया है. कई मामले में उससे पूछताछ जारी है.

पंजाब पुलिस को भी मिली बड़ी सफलता

पंजाब पुलिस को भी बड़ी सफलता मिली है. जानकारी के मुताबिक जालंधर पुलिस ने लांडा गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन सभी के पास से पिस्टल व कारतूत भी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक जून से लेकर अब तक पुलिस लांडा गैंग के 13 सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है. लखबीर सिंह उर्फ लांडा इस वक्त कनाडा में है और वह वहीं, भारत सहित अन्य देशों में लूट, हत्या एवं छिनैती की वारदातों को अंजाम देता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement