हरियाणा के खेल मंत्री बोले- सिर्फ मान्यता प्राप्त कुश्ती अखाड़े ही चलेंगे, बाकी को बंद करेगी सरकार

सोनीपत में रेसलर निशा और उसके भाई की हत्या के बाद हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार जल्द ही एक पहल करेगी जिसमें सिर्फ मान्यता प्राप्त कुश्ती के अखाड़े ही चल पाएंगे. अवैध रूप से चल रहे कुश्ती अखाड़ों को सरकार बंद कर देगी.

Advertisement
हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह (PTI) हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह (PTI)

aajtak.in

  • चंडीगढ़,
  • 14 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:25 AM IST
  • हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह का बयान
  • सिर्फ मान्यता प्राप्त कुश्ती अखाड़े ही चलेंगे
  • अवैध अखाड़ों को बंद करेगी हरियाणा सरकार

हरियाणा के सोनीपत में रेसलर निशा और उसके भाई की हत्या के बाद राज्य के खेल मंत्री संदीप सिंह का एक बयान सामने आया है. उन्होंने हरियाणा में केवल मान्यता प्राप्त कुश्ती अखाड़े चलने देने की बात कही है.

खेल मंत्री संदीप सिंह ने यह बयान अवैध तरीके से चलाए जा रहे अखाड़ों और महिला खिलाड़ियों पर हो रहे आपराधिक मामलों के मद्देनजर दिया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार जल्द ही एक पहल करेगी जिसमें सिर्फ मान्यता प्राप्त कुश्ती के अखाड़े ही चल पाएंगे. अवैध रूप से चल रहे कुश्ती अखाड़ों को सरकार बंद कर देगी.

Advertisement

साथ ही उन्होंने कहा कि अखाड़ों में  खिलाड़ियों की सुरक्षा व निगरानी के लिए सीसीटीवी लगाए जाएंगे. उल्लेखनीय है कि, हरियाणा की खेल नीति देश में सबसे अच्छी है. जहां एक तरफ हरियाणा सरकार खेल रत्न, अर्जुन अवार्ड और भीम अवार्ड जैसे अन्य अवार्ड प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को प्रति महीना 20 हजार रुपये पेंशन देने का काम करने जा रही है. तो वहीं, खिलाड़ियों को इनाम राशि के साथ-साथ हरियाणा सरकार उन्हें सरकारी नौकरियां भी दे रही है.

बता दें, हाल ही में हरियाणा के सोनीपत में एक महिला पहलवान निशा और उसके भाई सूरज की गोली मारकर हत्या कर दी गई. महिला पहलवान की मां को भी गोली मारी गई है. हत्या का आरोप कोच पवन और उसके साथियों पर लगा है. जिसके बाद आरोपी कोच पवन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पवन को दिल्ली के द्वारका इलाके से हिरासत में लिया गया. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पवन के साथ दूसरे आरोपी सचिन को भी गिरफ्तार किया है. पवन के पास से लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद हुई है. पवन हत्या को अंजाम देने के बाद सचिन की बाइक से फरार हुआ था. उधर, पुलिस को पवन की पत्नी और साले की रिमांड मिल गई है. अब दोनों से पूछताछ की जाएगी.

Advertisement

छेड़छाड़ का विरोध करने पर की हत्या

हत्या की वजह महिला पहलवान के साथ छेड़खानी का विरोध करना बताया गया है. पवन पिछले चार साल से कुश्ती सिखा रहा था. परिजनों का आरोप है कि कोच निशा पर बुरी नजर रखता था. जब निशा ने इसका विरोध किया तो पहलवान ने उसकी और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी.

(इनपुट- सुरेंद्र सिंह)


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement