हरियाणा: DGP के बिगड़े बोल का कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने किया समर्थन

कृषि मंत्री ने कहा कि कानून व्यवस्था पुलिस का काम है और वह अपना काम कर रही है.

Advertisement
हरियाणा के मंत्री ओपी धनखड़ हरियाणा के मंत्री ओपी धनखड़

स्‍वपनल सोनल / सतेंदर चौहान

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2016,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

हरियाणा के डीजीपी डॉ. केपी सिंह भले ही अपने बयान के कारण विवादों में घिर गए हों, लेकिन राज्य के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने उनका समर्थन किया है. डीजीपी साहब का कहना है कि अगर कोई अपराधी रेप जैसी वारदात को अंजाम देता है या फिर जबरदस्ती सेक्स करता है तो आम आदमी को भी ऐसे आदमी को जान से मारने का अधि‍कार है.

Advertisement

डीजीपी के इस बयान का समर्थन करते हुए हरियाणा के कैबिनेट मंत्री धनखड़ ने कहा, 'ज्यादातर लोग कानून की अनुपालना करते हैं और ये चेतावनी उन लोगों के लिए है, जो कानून के बाहर जाते हैं.' कृषि मंत्री ने आगे कहा कि कानून व्यवस्था पुलिस का काम है और वह अपना काम कर रही है.

'मैं लोगों को जागृत करने आया था'
दिलचस्प बात यह है कि बयान के बाद जब डीजीपी साहब से पूछा गया कि अगर लोग खुद हथियार के बल पर इंसाफ करने लगेंगे, तो पुलिस की जरूरत कहां पड़ेगी? जनाब कहते हैं, 'फिर हथियार दिए ही क्यों जाते हैं. आप संविधान की धारा 100 और 103 पढ़िए. मैं लोगों को जागृत करने गया था. आप भी कीजिए.'

धनखड़ के बयानों ने भी बटोरी हैं सुर्खियां
गौरतलब है कि ओपी धनखड़ खुद भी अपने बयानों के कारण सुर्ख‍ियों और विवादों में रहे हैं. राज्य में चुनावी समर के बीच उन्होंने कहा था कि अगर हरियाणा में बीजेपी की जीत होती है तो वो सभी कुंवारे लड़कों की शादी बिहार की लड़कियों से करवा देंगे. यही नहीं, एक बार उन्होंने आत्महत्या करने वाले किसानों को कायर भी बताया था.

Advertisement

और क्या कहा था डीजीपी ने
बता दें कि डीजीपी केपी सिंह ने अपने बयान में कहा कि आम आदमी को यह अधि‍कार संविधान ने दिया है और यह किसी की संपत्ति‍ छीनने पर भी लागू होता है. डीजीपी कहते हैं, 'ऐसे मामलों में कानून अधिकार देता है कि वो मारने की कोशिश करने वाले की जान ले ले.' डीजीपी साहब ने गुरुवार को यह बयान पंचायती राज और पुलिस के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में दिया है. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण इलाके से लोग आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement