दिल्ली के पास गुरुग्राम के टोल प्लाजा पर हुई गुंडागर्दी का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. टोल मांगने पर हुड़दंगियों ने टोल नहीं दिया. रोका तो बोनट पर घसीटने लगे. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. टोल प्लाजा पर हुई गुंडागर्दी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि गुरुवार दोपहर 12 बजे गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल पर एक काले रंग की गाड़ी टोल नाके पर आती है. एक शख्स उतरता है और टोल नाके के बैरियर को हाथ से ही हटा देता है. कार बिना टोल चुकाए आगे बढ़ने लगती है. तभी टोल से जुड़े एक अधिकारी और सुरक्षाकर्मी कार और उसके अंदर बैठे युवक को घेर लेते हैं. दोनों तरफ से गहमागहमी के बाद युवक कार में बैठकर फरार होने लगता है तो टोल कर्मी उसकी कार के आगे खड़े हो जाते हैं.
कार सवार हुड़दंगी भी उन्हें कार से कुचलने की कोशिश करते हैं. बोनट पर कुछ दूर घसीटने के बाद कार वाले फरार हो जाते हैं. टोल कर्मियों की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.शुक्रवार देर रात पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले पिछले हफ्ते इसी टोल प्लाजा पर एक शख्स ने महिला टोल कर्मी के साथ बदतमीजी की थी. बाद में पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया था.
इससे पहले भी एक महिला टोलकर्मी से गुंडागर्दी हुई थी. 21 जून को टोलकर्मी महिला रोजाना की तरह अपना काम कर रही थी कि तभी अचानक एक स्कॉर्पियो चालक आया और खुद को शिकोहपुर का बताकर टोल देने से मना कर दिया. इस पर टोल कर्मियों ने जांच की, तो पता चला कि वो गाड़ी शिकोहपुर की नहीं थी. इसके बाद महिला ने उसे टोल भरने को कहा था.
इस बात से शख्स खफा हो गया और चिल्लाते हुए महिला टोलकर्मी को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. इससे टोलकर्मी महिला की नाक से खून निकल आया. इतना ही नहीं, आरोपी शख्स ने पीड़ित महिला को उठाकर ले जाने की भी धमकी दी. हालांकि कुछ देर बाद घबराकर वहां से फरार हो गया था. ये पूरी घटना भी सीसीटीवी में कैद हो गई.
For latest update on mobile SMS to 52424 . for Airtel , Vodafone and idea users . Premium charges apply !!
aajtak.in