गुरुग्राम में जुलाई तक वर्क फ्रॉम होम की बात को अधिकारी ने बताया निजी राय

वीएस कुंडू ने कहा कि मौजूदा स्थिति के तहत यह केवल उनका व्यक्तिगत अनुमान है कि गुरुग्राम में गैर-जरूरी और नियमित कार्यालयों में कुछ कर्मचारियों को जुलाई अंत तक घर से काम करना पड़ सकता है. इसको लेकर ऐसी कोई एडवाइजरी या आदेश सरकार ने नहीं जारी किया है.

Advertisement
अधिकारी का बयान- जुलाई तक करना पड़ सकता है घर से काम (फाइल फोटो) अधिकारी का बयान- जुलाई तक करना पड़ सकता है घर से काम (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST

  • वीएस कुंडू ने सफाई में कहा- ये व्यक्तिगत अनुमान है
  • सरकार ने एडवाइजरी या आदेश नहीं किया जारी

गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) के सीईओ वीएस कुंडू ने कहा है कि गुरुग्राम में बहुराष्ट्रीय कंपनियों और बीपीओ को जुलाई के अंत तक अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देनी पड़ सकती है. उन्होंने कहा कि डीएलएफ सहित कई रियल एस्टेट प्रोजेक्टस को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए निर्माण फिर से शुरू करने की हरी झंडी मिल गई है. हालांकि वीएस कुंडू ने बाद में इस पूरे मामले में सफाई भी दी है.

Advertisement

वीएस कुंडू ने कहा कि मौजूदा स्थिति के तहत यह केवल उनका व्यक्तिगत अनुमान है कि गुरुग्राम में गैर-जरूरी और नियमित कार्यालयों में कुछ कर्मचारियों को जुलाई अंत तक घर से काम करना पड़ सकता है. इसको लेकर ऐसी कोई एडवाइजरी या आदेश सरकार ने नहीं जारी किया है. इस संबंध में गुरुग्राम में केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशों का सावधानीपूर्वक पालन किया जाएगा.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बता दें कि गुरुग्राम आईटी, बीपीओ और मल्टीनेशनल कंपनियों का बड़ा हब है. यहां गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, जेनपैक्ट, इनफोसिस और टीसीएस जैसी बड़ी आइटी कंपनियां हैं. ये कंपनियां कोविड-19 के मद्देनजर अपने कर्मचारियों से अभी घर से काम करा रही हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

क्या कहा था वीएस कुंडू ने

गुरुग्राम जिला प्रशासन ने मार्च के मध्य में एक सलाह जारी की थी, जिसमें बहुराष्ट्रीय कंपनियों, बीपीओ, आईटी कंपनियों, कॉरपोरेट और उद्योगों को घर से काम करने की अनुमति देने के लिए कहा गया था. वीएस कुंडू ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि लगता है कि घर से काम करने की यह सलाह जुलाई के अंत तक जारी रहेगी.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

कुंडू ने कहा कि यह उचित है कि कंपनियां यह सुनिश्चित करें कि घर से जितना संभव हो उतने कर्मचारी काम करें. जीएमडीए और एनएचएआई परियोजनाओं में कुछ निर्माण स्थलों को सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों के तहत काम फिर से शुरू करने की अनुमति दी गई है. वे निर्माण स्थल जहां मजदूर पहले से हैं या वहां पैदल दूरी के भीतर रहते हैं, उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए काम फिर से शुरू करने की अनुमति है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement