गुड़गांव नहीं अब गुरुग्राम कहिए, मोदी सरकार ने नए नाम को दी मंजूरी

गुड़गांव का नाम गुरुग्राम करने को केंद्र सरकार ने अपनी मंजूरी दे दी है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को कहा कि शहर के साथ-साथ गुड़गांव जिला भी अब गुरुग्राम के रूप में जाना जाएगा.

Advertisement
अप्रैल में हुई थी गुड़गांव का नाम गुरुग्राम करने की घोषणा अप्रैल में हुई थी गुड़गांव का नाम गुरुग्राम करने की घोषणा

रोहित गुप्ता

  • चंडीगढ़,
  • 28 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

गुड़गांव का नाम गुरुग्राम करने को केंद्र सरकार ने अपनी मंजूरी दे दी है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को कहा कि शहर के साथ-साथ गुड़गांव जिला भी अब गुरुग्राम के रूप में जाना जाएगा.

अप्रैल में हुई थी नाम बदलने की घोषणा
राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से सटा गुड़गांव 'मिलेनियम सिटी' के रूप में भी जाना जाता है. हरियाणा की बीजेपी सरकार ने इस साल अप्रैल में गुड़गांव का नाम बदल कर गुरुग्राम करने की घोषणा की थी.

Advertisement

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा था, 'गुड़गांव का नाम गुरुग्राम के रूप में बदलने का निर्णय अनेक मंचों से मिली रिपोर्ट के आधार पर किया गया था. इसलिए गुड़गांव का गुरुग्राम के रूप में नामकरण उचित होगा.'

सरकारी प्रवक्ता ने कहा, 'हरियाणा भगवद् गीता की भूमि है और गुरगांव शिक्षा का एक केंद्र रहा था. गुरु द्रोणाचार्य के समय से यह गुरगांव के रूप में जाना जाता रहा था. यहां राजकुमारों को शिक्षा दी जाती थी. इसलिए काफी समय से इस क्षेत्र के लोग इसका नाम गुरुग्राम करने की मांग कर रहे थे.'

आईटी कंपनियों का केंद्र है ये शहर
गुड़गांव देश और दुनिया भर में एक औद्योगिक, सूचना प्रौद्योगिकी, सॉफ्टवेयर और कंपनियों के केंद्र के रूप में जाना जाता है. अनेक विदेशी कंपनियों और प्रमुख देशी कंपनियों के कार्यालय यहां स्थित हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement