दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अनलॉक 1.0 के पहले ही दिन राज्य की सीमाएं सील करने के ऐलान पर सियासत गर्म हो गई है. इस फैसले के लिए केजरीवाल पर भड़के हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर पर पूरे देश का अधिकार है. एक तरफ वे कहते हैं कि दिल्ली, हिंदुस्तान का दिल है. दूसरी तरफ, वे दिल्ली को अलग करने की कोशिश कर रहे हैं.
आजतक से बात करते हुए विज ने कहा कि देश के किसी अन्य राज्य का मुख्यमंत्री ऐसा कह भी सकता है, लेकिन दिल्ली का सीएम ऐसा नहीं कह सकता. आजादी के बाद दिल्ली में ही अस्पताल बने, अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलप हुए. इन सभी पर पूरे देश का हक है. उन्होंने कहा कि दिल्ली को सील करने की इजाजत किसी भी हाल में नहीं दी जा सकती. विज ने हरियाणा के बॉर्डर सील करने को लेकर सवाल का भी बेबाकी से जवाब दिया.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
उन्होंने कहा कि हमने गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस के अनुरूप ही सीमाएं सील की थीं. जब गृह मंत्रालय ने कहा, हमने खोल दिया. हरियाणा के गृह मंत्री ने कहा कि केजरीवाल को तो केंद्र सरकार के उल्टा चलना है. जब सीमाएं सील करने को कहा गया, इन्होंने खोले रखीं. जब खोलने को कहा गया, तब ये सील कर रहे हैं. दिल्ली की जनता से इनका कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं केजरीवाल की इस सोच के खिलाफ हूं. इस प्रकार की बातें नहीं होनी चाहिए.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
विज ने साथ ही यह भी जोड़ा कि मरीज कहीं का भी हो, आ जाए तो नहीं रोकना चाहिए. एमएचए की गाइडलाइंस में भी मेडिकल कंडीशंस में आवागमन की इजाजत दी गई थी. उन्होंने कहा कि यह राजनीति का समय नहीं है. अदृश्य दुश्मन के खिलाफ लड़ने का समय है. वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि देश सबका है. इस तरह का निर्णय सही नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारे यहां मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार समेत कई राज्यों और नेपाल की सीमा लगती है. हम वहां के नागरिकों को यह नहीं कहते कि हमारे अस्पतालों में उपचार नहीं होगा.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
नोएडा-दिल्ली बॉर्डर सील करने के सवाल पर सिंह ने कहा कि नोएडा के कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 43 फीसदी मरीजों का दिल्ली कनेक्शन था. हमारे पास कारण था. वे भी कारण बता दें. गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की सीमा एक सप्ताह के लिए सील करने की घोषणा करते हुए इसे लेकर जनता से सुझाव मांगे थे. अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा था कि दिल्ली के अस्पतालों में पहले दिल्ली वालों का इलाज होना चाहिए. उन्होंने दावा किया था कि अस्पतालों में पर्याप्त बेड के इंतजाम हैं, लेकिन दूसरे राज्यों से मरीजों के आने की स्थिति में दिक्कत हो सकती है.
aajtak.in